Source :- KHABAR INDIATV
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 12 मई को एक बड़ा ऐलान किया जो सभी फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। 36 साल के कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की जानकारी दी जो सभी के लिए एक हैरानी भरा फैसला जरूर था। इसके बाद से ही लगातार कई पूर्व और वर्तमान प्लेयर्स के बयान भी सामने आ रहे हैं, जिसमें अब इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी बयान आया है जिन्होंने इस बात को कबूल किया कि उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो वह काफी हैरान रह गए साथ ही इस बात का दुख भी है कि वह अब कोहली को सफेद जर्सी में फिर से खेलते हुए देख नहीं पाएंगे।
ऐसे बहुत कम प्लेयर हैं जिनके संन्यास की खबर सुनकर दुख होता है
माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने लेख में विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट फैसले पर लिखा कि इस फॉर्मेट में ऐसे काफी कम ही खिलाड़ी हैं जिनके रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद आपको वाकई काफी दुख होता है। मुझे इस बात का दुख है कि अब विराट कोहली को मैं फिर से इंग्लैंड दौरे या फिर आगे सफेद जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा। मैं उनके रिटायरमेंट के फैसले को सुनने के बाद हैरान जरूर हूं क्योंकि मुझे लगता है टेस्ट फॉर्मेट को जिंदा रखने में विराट कोहली ने एक अहम भूमिका निभाई है और उन्होंने जितना किया है शायद कोई दूसरा बल्लेबाज करने में कामयाब नहीं हो सका।
कोहली के बिना ये फॉर्मेट नीरस लगेगा
विराट कोहली को लेकर माइकल वॉन ने आगे अपने कॉलम में लिखा कि विराट कोहली ने जब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी संभाली तो उन्होंने सभी को इससे प्यार करना सिखाया क्योंकि भारतीय फैंस की इस फॉर्मेट में रुचि कायम रहे जिसको लेकर कोहली ने अपनी कप्तानी में बिल्कुल ही ऐसा किया। उनके खेल ने इस फॉर्मेट में एक अलग ही सकारात्मक प्रभाव डाला यदि वह ऐसा नहीं करते तो टेस्ट काफी नीरस लगने लगता। मौजूदा समय में यदि तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बात की जाए तो विराट कोहली अभी तक के सबसे महानतम खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर इतने भारतीय कर चुके टेस्ट में कप्तानी, इस बार होगा नया कप्तान?
IPL 2025 के लिए BCCI को बदलना पड़ा ये बड़ा नियम, अब ले लिया गया ऐसा फैसला
SOURCE : KHABAR INDIAN TV