Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 17:35 IST

कतर की प्रिंसेस अल-मायासा बिन्त हमद-अल-थानी इंस्टाग्राम पर सिर्फ मलाइका शेरावत को फॉलो करती हैं. मल्लिका को 2004 में फिल्म ‘मर्डर’ से फेम मिला था. दोनों की मुलाकात यूएस में एक सम्मेलन में हुई थी.

हाइलाइट्स

  • कतर की प्रिंसेस सिर्फ मलाइका शेरावत को फॉलो करती हैं.
  • मलाइका को 2004 में फिल्म ‘मर्डर’ से फेम मिला था.
  • मलाइका और प्रिंसेस की मुलाकात यूएस में एक सम्मेलन में हुई थी.

कतर के शाही परिवार में एक बड़ा ही फेमस नाम प्रिंसेस अल-मयासा बिन्त हमद अल थानी का भी हैं. वह कतर के पूर्व अमीर शेख हमद बिन खलिफा अल थानी की बेटी हैं तो मौजूदा समय के अमीर शेख तमिम की बहन हैं. शेख अल-मायासा को इंस्टाग्राम पर काफी यूजर्स फॉलो करते हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इसमें एक बात ये नोटिस करने वाली है कि वह सिर्फ एक बॉलीवुड हस्ती को फॉलो करती हैं. वह न तो शाहरुख हैं न ही सलमान. चलिए बताते हैं वो कौन सी अदाकारा हैं जिन्हें कतर की राजकुमारी भी फॉलो करती हैं.

शेख अल-मायासा इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं. वह न ही ऐश्वर्या राय हैं न ही प्रियंका चोपड़ा. जिसे कतर की प्रिंसेस पसंद करती हैं वो हैं मलाइका शेरावत. अगर आप शेख अल-मायासा के इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग यूजर्स को देखें तो आपको यहां मलाइका शेरावत का नाम नजर आएगा.

मर्डर से मिला था फेम

Qatar princess follows only 1 Bollywood celeb
मलाइका शेरावत को इंडस्ट्री में फेम 2004 में फिल्म मर्डर से मिला. वह एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने देश के बाहर भी खूब प्यार हासिल किया. आज भी उन्हें सबसे ग्लैमरस अदाकाराओं के लिए याद किया जाता है.

क्यों करती हैं मल्लिका को फॉलो
अब कुछ लोगों का सवाल होगा कि आखिर कतर की राजकुमारी क्यों मल्लिका शेरावत को फॉलो करती हैं. तो इस बारे में फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट बताती है कि वह कई साल पहले यूएस में उनसे मिली थीं. तब दोनों ही हस्तियों को एक सम्मेलन में इन्वाइट किया गया था. बस तब से अब तक दोनों का साथ जारी है.

मल्लिका शेरावत शादी में भी गई थीं
इतना ही नहीं, मल्लिका शेरावत वो इकलौता बॉलीवुड का नाम है जिन्हें साल 2006 में राजकुमारी की शादी में पहुंची थीं. फिर साल 2010 में वह फ्रांस के कान्स में दोहा फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हुई थीं.

शेख अल-मायासा के बारे में
शेख अल-मायासा ने 2005 में ड्यूक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की. फिर अगले साल उन्होंने दोहा में अपने दूसरे चचेरे भाई शेख जसीम बिन अब्दुलअजीज अल थानी से शादी की. इस कपल के पांच बच्चे हैं – चार बेटे और एक बेटी.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

कौन है ये हुस्न-परी, जिसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं कतर की प्रिसेंस

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18