Source :- NEWS18

05

साई ने कहा कि उन्हें बाबिल से माफी की उम्मीद है. उन्होंने आगे लिखा था, ‘अगर आप उन्हें सिर्फ इसलिए महत्व दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने उनका नाम लिया, और बाकी हम सबको नजरअंदाज कर रहे हैं — तो हां, हमें माफी की जरूरत है कि चीजें कैसे संभाली गईं. मैं सच में एक घंटे पहले तक उनके साथ खड़ा रहना चाहता था. लेकिन अगर आप हमें हल्के में ले रहे हैं, तो यह यहीं खत्म होता है. ये सहानुभूति का खेल अब हम पर काम नहीं करेंगे. एक सच्ची माफी कम से कम आप हमें दे सकते हैं. माफी मांगे और आगे बढ़ें.’

SOURCE : NEWS18