Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि रोहित शर्मा को मुंबई की टीम क्यों इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। जयवर्धने ने बताया कि इस साल फरवरी-मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही रोहित चोट से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

चोट के साथ आईपीएल में खेल रहे हैं रोहित शर्मा

घुटने में लगी चोट की वजह से रोहित इस सीजन के शुरू में LSG के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। वह पूरे सीजन में वह एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए दिखे हैं। वह पारी के अंत में फील्डिंग के लिए उतर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेला जयवर्धने ने कहा कि ये शुरुआत में नहीं था। जाहिर है, रोहित कुछ मैचों में फील्डिंग कर रहे थे। लेकिन अगर आप टीम कॉम्बिनेशन को देखेंगे तो वहां ज्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। इसमें से ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि फील्डिंग के दौरान आपको दौड़ने वाले खिलाड़ी चाहिए। इसलिए ये भी खेल का हिस्सा है। और रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से हल्की चोट लगी है। इसलिए टीम चाहती थी कि हम उन पर ज्यादा दबाव ना डाले और हम ये करने में कामयाब रहे इसलिए बल्लेबाजी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जयवर्धने ने रोहित को लेकर कहा कि चाहे वह मैदान पर हो या नहीं, उन्होंने बहुत योगदान दिया है। अगर आपने देखा हो तो वह हमेशा डगआउट में बात करते हैं या टाइमआउट के दौरान फिल्ड पर आते हैं। वह खिलाड़ियों से बात करते रहते हैं। वह काफी ज्यादा सक्रिय हैं।

आईपीएल 2025 में रोहित का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो वह शुरुआत के कुछ मैचों में फ्लॉप रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी की। रोहित शर्मा ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 32.55 की औसत और लगभग 155 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक रोहित के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

यह भी पढ़ें

विपरज निगम ने अपनी गलती से गंवाया विकेट, हुए रन आउट, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल

3 ओवर में ही पैट कमिंस के नाम हुआ ऐतिहासिक कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV