Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच तलाक की खबरें जोर पकड़ रही हैं। इसी बीच जब मिशेल ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर तलाक की खबरें और भी ज्यादा बढ़ गईं। ओबामा और मिशेल ने राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के रूप में दो कार्यकाल व्हाइट हाउस में बिताए हैं।

दरअसल, पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है, जब अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला अपने पति के साथ सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आई हों। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी बराक अकेले ही नजर आए थे। इसके अलावा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होना भी एक तरह की परंपरा से अलग है। इस समारोह में आमतौर पर पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी शामिल होते ही हैं। हालांकि इन मिशेल के इन समारोहों में शामिल न होने को तलाक की तरह नहीं देखा जा सकता लेकिन इनसे सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चा शुरू हो गई है।

इससे पहले बराक और मिशेल ओबामा के ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हालांकि इसमें मिशेल ओबामा के शामिल न होने की भी पुष्टि की गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:जब मनमोहन बोलते हैं, तो दुनिया सुनती है; क्यों आज भी पूर्व PM के मुरीद हैं ओबामा
ये भी पढ़ें:ओबामा ने बताया साल 2024 की उनकी पसंदीदा फिल्में, लिस्ट में इस भारतीय मूवी का नाम

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिसेल एक लॉ फर्म में 1989 में मिले थे। यहां से इन दोनों ने डेटिंग शुरू की और 1992 में शादी कर ली। दंपत्ति को दो बेटियां मलीहा और साशा ओबामा हैं। पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार इनके तलाक की अफवाहें फैल रही हैं। हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है और न ही उनके परिवार की तरफ से इस पर किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने आया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN