Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/20/1200x900/MixCollage-20-Apr-2025-09-18-AM-4033_1745120912525_1745120921666.jpgगौरव खन्ना को अनुपमा शो में काफी पसंद किया जाता था। आज भी फैंस यही चाहते हैं कि गौरव शो में वापसी करें। जानें वापसी को लेकर और रुपाली गांगुली के साथ अनबन की खबरों पर क्या बोले एक्टर।

गौरव खन्ना को शो अनुपमा से दर्शकों को काफी प्यार मिला है। शो में गौरव का किरदार अनुज कपाड़िया था। हालांकि कुछ समय पहले ही गौरव ने शो छोड़ दिया। गौरव के शो छोड़ने पर फैंस का निराश हुए थे। वहीं ऐसी भी खबरें आई थीं कि गौरव और अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बीच अनबन की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। अब गौरव ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
क्या बोले गौरव
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में गौरव से पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा? क्या रुपाली के साथ अनबन है इसकी वजह? तो गैरव ने कहा कि कोई भी जो अनुज कपाड़िया का किरदार निभाता वो पर्सनल अनबन की वजह से इस शो को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता था।
हो सकती है किरदार की वापसी
गौरन ने कहा, ‘अनुज कपाड़िया मेरे लिए एक कोमा है कोई नॉन स्टॉप नहीं। राजन सर ने इस किरदार को मारा नहीं है। बस यही है कि इस स्टोरी में उनके लिए कोई स्पेस नहीं था। लेकिन यह इंडियन टीवी शो है और यहां कोई भी जिंदा हो सकता है। लेकिन इसका मतलब यब नहीं कि मैं वापस आ रहा हूं।’
उन्होंने कहा कि भले ही स्टोरी आगे बढ़ गई है, लेकिन काफी चांस हैं उनके किरदार की वापसी की, लेकिन इस पर सिर्फ राजन शाही ही कमेंट कर सकते हैं। गौरव ने बताया कि राजन शाही ने ही उन्हें बताया कि उनके किरदार में कोमा है, नॉन स्टॉप नहीं।
अपनी वापसी को लेकर गौरव ने कहा, ‘क्यों नहीं। ये काफी अच्छा किरदार है, लेकिन मुझे लगता है कि हर स्टोरी का एक टेक्चर होता है। वैसे बता दें कि गौरव ने अनुपमा शो छोड़ने के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो ज्वाइन किया और वह विनर भी रहे हैं।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN