Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं। इससे पहले साल 2024 के टी20 विश्व कप के बाद इन दोनों ने साथ साथ एक ही दिन में टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। यानी अब विराट और रोहित केवल वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे। इसके बाद ये सवाल उठने शुरू हो गए थे कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के ग्रेड में भी बदलाव होगा। अब बीसीसीआई की ओर से इस बारे में तस्वीर साफ कर दी गई है। 

बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस में इस वक्त चार खिलाड़ी शामिल

बीसीसीआई ने कुल चार ग्रेड बना रखे हैं। इसी में सभी खिलाड़ी शामिल होते हैं। बीसीसीआई इसी हिसाब से इन्हें हर साल सैलरी देता है। इसमें ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और सी शामिल है। अभी की बात करें तो केवल चार ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो ग्रेड ए प्लस में हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी तीन में से कोई भी तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहा है। विराट और रोहित को अब केवल वनडे खेलेंगे, वहीं रवींद्र जडेजा भी टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं। माना जाता है कि बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस उन्हीं खिलाड़ियों को देता है, जो तीनों फॉर्मेट खेल रहा हो। 

देवजीत सैकिया ने साफ की तस्वीर

इस बीच बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड A+ कॉन्ट्रेक्ट जारी रहेगा, भले ही दोनों ने T20 इंटरनेशनल और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं, उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी। यानी जो भी आशंकाएं थीं, वे एक सिरे से खारिज कर दी गई हैं। 

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कितनी मिलती है सैलरी

बीसीसीआई की ओर से ग्रेड ए प्लस के लिए सालाना सात करोड़ रुपये खिलाड़ियों को दिए जाते हैं, इसके अलावा मैच फीस है, वो अलग से होती है। इसके बाद ग्रेड ए के लिए सालाना पांच करोड़, ग्रेड बी के लिए सालाना तीन करोड़ और ग्रेड सी के लिए एक करोड़ रुपये साल के दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर मैच ​फीस की बात करें तो एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे खेलने के लिए छह लाख और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपये दिए जाते हैं। यानी जो खिलाड़ी जितने भी मैच खेलता है, उसे उसी के हिसाब से रुपये दिए जाते हैं। 

2024-25 के लिए भारत के कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स की लिस्ट

श्रेणी A+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवीन्द्र जडेजा
श्रेणी ए : मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
श्रेणी बी : सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर
श्रेणी सी : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV