Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/15/1200x900/MixCollage-15-May-2025-05-42-AM-4052_1747267944607_1747267954761.jpg

सामंथा रुथ प्रभु के फैंस काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में राज के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों का क्लोज बॉन्ड देखकर फैंस बस प्यार लुटा रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
क्या सामंथा ने पब्लिक किया राज के साथ अपना रिलेशन? एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार

सामंथा रुथ प्रभु का नाम कुछ दिनों से फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। अब दोनों के रिलेशन की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म शुभम के जरिए प्रोड्यूसर बनी हैं और उन्होंने अब राज के साथ फोटोज शेयर की हैं। बस इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चा होने लगी है।

सामंथा-राज दिखे क्लोज

एक फोटो में आप देखेंगे कि सामंथा, राज के साथ नजर आ रही हैं और बाकी की टीम फिल्म बैनर के साथ नजर आ रही है। लेकिन दूसरी फोटो में दोनों की एक कोजी सेल्फी है जिसमें सामंथा ने राज के कंधे पर सिर रखा है जिससे दोनों के क्लोज बॉन्ड पर चर्चा हो रही है। फोटोज शेयर कर सामंथा ने लिखा, थैंक्यू फिल्म देखने के लिए और हमारे साथ शुभम सेलिब्रेट करने के लिए। हमारा पहले स्टेप में दिल भर गया है।

वैसे इससे पहले पिछले महीने ही सामंथा और राज को साथ में तिरुपति बालाजी मंदिन में साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे।

दोनों का साथ में काम

सामंथा और राज के प्रोफेशनल एसोसिएशन की शुरुआत द फैमिली मैन सीजन 2 से हुई जहां उनके किरदार राजी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों सिटाडेल हनी बनी में साथ में काम करते दिखे और अब दोनों दोबारा रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में भी साथ काम करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:सामंथा को इन दो फिल्मों पर होती है शर्मिंदगी, कहा- क्यों मैंने इतनी घटिया…

वैसे बता दें कि सामंथा के फैंस एक्ट्रेस के लिए काफी खुश हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद से सामंथा काफी अकेली थीं और अब फैंस भी चाहते हैं कि वह जल्द पर्सनल लाइफ में सेटल हो जाएं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN