Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सिद्धार्थ रॉय कपूर

बॉलीवुड फिल्में बीते कुछ साल से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं। बड़े बजट और सुपरस्टार कास्ट भी कुछ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से नहीं बचा पाती। साथ ही 200-300 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी फिल्म जब फ्लॉप होती है तो प्रोड्यूसर को ऐसा झटका लगता है जिससे उबरने में कई साल बीत जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों के इतने बड़े बजट के पीछे का गणित समझाया है। बीते दिनों CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया कि फिल्म के बजट का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा को लीड हीरो की फीस में ही चला जाता है। हालांकि सिद्धार्थ ने बताया कि अब ट्रेंड बदल रहा है और हीरो फिल्म के सफल होने के बाद शेयर लेने की प्लानिंग करते हैं। 

क्या बोले सिद्धार्थ रॉय कपूर?

हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बताया कि ‘बड़े बजट की फिल्मों का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा तो लीड हीरो की फीस में चला जाता है। हालांकि अब मैं फीस में कटौती तो नहीं कहूंगा लेकिन अब ज्यादातर स्टार्स फीस की जगह फिल्म शेयर या फिर दूसरे तरीकों से कमाने की सोचते हैं। इससे फायदा होता है कि वे ज्यादा रेवेन्यू भी जनरेट कर सकते हैं। ज्यादातर स्टार्स अब ऐसा करने लगे हैं। बड़े स्टार्स मोटी फीस लिया करते हैं वो इसलिए क्योंकि उस फिल्म को एक अच्छा स्टार्ट मिलता है और इसी पर आगे की पूरी प्रक्रिया टिकी होती है।’

बड़े बजट की फिल्में प्रोड्यूसर्स को पड़ती हैं भारी

बता दें कि बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्में भी रिलीज होती रहती हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने इस फिल्म के बनाने में मोटी रकम डाली थी। बाद में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और प्रोड्यूसर को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। फिल्म के प्रोड्यूसर को इसका हिसाब करने के लिए अपनी प्रॉपर्ट तक बेचनी पड़ी थी और इसकी खबरें भी खूब छाई रही थीं। इससे पहले भी ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं जो 250 से 300 करोड़ के बजट में बनी थीं। इस फिल्म का ज्यादा हिस्सा भी स्टार्स की फीस देने में चला गया था। जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे कास्ट किए गए थे। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV