Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
शाहिद कपूर की फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए मेकर्स ने बनाया ये प्लान

शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म देवा का ट्रेलर जारी हो चुका है। देवा से शाहिद का फिर्स्ट लुक देखने के बाद ही फैंस को उनकी दो हिट फिल्में कबीर सिंह और कमीने याद आ गई थीं, वहीं इसके ट्रेलर ने भी खूब धूम मचाई। देवा से शाहिद का अंदाज, लुक सब खूब पसंद किया जा रहा है। डांस के साथ एक्शन अवतार से शाहिद ने फैंस का दिल जीत लिया और इसी के साथ फैंस के बीच फिल्म की रिलीज का इंतजार भी तेज हो गया। इस बीच देवा के क्लाइमैक्स को लेकर एक ताजा-ताजा अपडेट है। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के लिए मेकर्स ने एक नहीं कई क्लाइमैक्स शूट किए हैं।

देवा के लिए मेकर्स की खास तैयारी

देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं और फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। पोस्टर्स हों, धांसू टीजर हो या हिट गाना “भसड़ मचा”, हर चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है। वहीं चार दिन पहले ही ट्रेलर भी जारी कर दिया गया। लोग इसके जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प स्टोरीलाइन की खूब तारीफ कर रहे हैं। सबको खासकर फिल्म के क्लाइमैक्स का बेसब्री से इंतजार है।

किसी को नहीं पता क्या होगा क्लाइमैक्स

लेकिन, किसी को फिल्म के क्लाइमैक्स की भनक ना लगे, मेकर्स ने फिल्म के लिए कई क्लाइमैक्स शूट किए हैं। इतना ही नहीं, कास्ट और क्रू को भी नहीं पता कि फाइनल कट में कौन सा क्लाइमैक्स रखा गया है। यानी देवा के मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स को पूरी तरह सीक्रेट रखा है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट बनी रहे।

31 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म

दूसरी तरफ देवा के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर शाहिद कपूर का दमदार मास रोल, तगड़े एक्शन सीन और पूजा हेगड़े के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री की काफी चर्चा है। मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV