Source :- LIVE HINDUSTAN

BHEL Share Price: बीते शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट के बीच भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 5.50 प्रतिशत गिरकर 204.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले एक साल से शेयर सुस्त पड़ा है। इस दौरान शेयर में 2.45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 7.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2024 में यह शेयर 335.40 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंचा था। वहीं, जनवरी 2024 में शेयर की कीमत 195.60 रुपये के 52 वीक लो पर थी।

शेयर का टारगेट प्राइस

बीएचईएल के शेयर पर निकट अवधि का समर्थन 200-190 रेंज में देखा जा सकता है। इस शेयर को 215-225 रुपये के क्षेत्र में प्रतिरोध मिल सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने बिजनेस टुडे से कहा- कोई भी मौजूदा स्तर पर 225 रुपये के अपेक्षित टारगेट प्राइस पर बीएचईएल के शेयर खरीद सकता है। इस ट्रेड के लिए 198 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस रखें। सेबी-रजिस्टर्ड एआर रामचंद्रन ने कहा कि बीएचईएल मंदी में है फिर भी डेली चार्ट पर 191 रुपये पर अगले समर्थन के साथ थोड़ा अधिक बिक रहा है। यह शेयर निकट अवधि में 236 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

कंपनी ने की है डील

बीएचईएल ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसने फ्यूल सेल, इलेक्ट्रोलाइजर और रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस के क्षेत्र में ज्वाइंट परियोजनाओं और सहयोग का पता लगाने के लिए तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले कंपनी ने भूटान में 6×170 मेगावाट पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना (PHEP-II) की दो इकाइयों को चालू किया था।

कंपनी के तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 106.15 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी को लाभ हुआ है। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 63.01 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 211.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीएचईएल की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,695.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,305.38 करोड़ रुपये थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN