Source :- LIVE HINDUSTAN

गर्मी के मौसम में कच्चे आम से तरह-तरह की डिशेज तैयार की जा सकती हैं। आप कच्चे आम से खट्टी-मीठी चटनी बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये पराठे के साथ काफी अच्छी लगती है। यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका-

गर्मी के मौसम में आम का स्वाद सभी को खूब पसंद आता है। इस सीजन में कच्चे आम भी आते हैं और इससे आप टेस्टी डिशेज तैयार कर सकते हैं। कच्चे आम से खट्टी-मीठी चटनी तैयार कर सकते हैं। इसे लंच या डिनर में बनाकर तैयार किया जा सकता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये चटनी खूब पसंद आती हैं। इसी रोटी, पराठे या फिर चावल के साथ सर्व किया जा सकता है। यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका।

कच्चे आम की चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए-

– 1 कच्चा आम कटा हुआ

– आधा चम्मच जीरा

– दो-तीन सूखी लाल मिर्च

– दो चम्मच सौंफ

– आधा चम्मच कलौंजी

– आधा चम्मच अजवायन

– एक चम्मच मेथी दाना

– एक कप पानी

– एक कप गुड़

– एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

– एक चम्मच गरम मसाला पाउडर

– एक चम्मच चाट मसाला

– स्वाद के मुताबिक काला नमक

– स्वाद के मुताबिक नमक

– तेल

– हींग

कैसे बनाएं चटनी

इसे चटनी को बनाने के लिए एक पैन में थोड़ा तेल डालें और उसे थोड़ा गर्म होने दें। फिर इसमें हींग, जीरा, कलौंजी, अजवायन, मेथी दाना, सौंफ और सूखी लाल मिर्च डालें सभी को अच्छे से मिलाएं और धीमी आंच पर कुछ देर तक भुनने दें। इसके भुनने के बाद आम डालें और कुछ देर आम को पकाएं। थोड़ा पकने के बाद पानी डालें और मीडियम आंच पर रखकर पकाएं। नमक डालें और 7-8 मिनट या आम के पकने तक बीच-बीच में हिलाते हुए पकाएं। आम पक जाने पर इसमें गुड़, लाल मिर्च, गरम मसाला पाउडर, चाट मसाला और काला नमक डालें। गुड़ के गाढ़ा होने तक पकाएं, जब यह गाढ़ा हो जाए तो आंच बंद कर दें। चटनी तैयार है इसे आप सर्व कर सकती हैं। इसे आप कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रोटी के साथ लाजवाब लगती है दही शिमला मिर्च की सब्जी, सीखिए बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें:मसालेदार दम आलू स्वाद में लगते हैं जबरदस्त, बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी

SOURCE : LIVE HINDUSTAN