Source :- KHABAR INDIATV
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन
Indian Test Team: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम पूरी तरह से बदल गई है। अब टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिली है। टीम में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को भी चांस मिला है। दूसरी तरफ सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को टेस्ट स्क्वाड से बाहर रखा है। लंबे समय से ये प्लेयर्स भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स के टेस्ट करियर को लेकर भी बड़ा सवालिया निशान लग गया है।
श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका
श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैचों में कुल 811 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। लेकिन फिर खराब प्रदर्शन और इंजरी की वजह से वह टीम से बाहर हो गए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। अब उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी जगह नहीं मिली है।
अजीत अगरकर ने कही ये बात
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर के लिए बोलते हुए कहा कि श्रेयस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है। अगरकर के बयान से साफ होता है आने वाले कुछ समय के लिए अय्यर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर ही रहेंगे। अय्यर मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए मिडिल ऑर्डर में करुण नायर जैसे प्लेयर को मौका मिला है।
साल 2023 से ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर है ईशान किशन
ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और उनके बल्ले से 325 रन भी निकले हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं। आईपीएल के कुछ मैचों में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को मौका दिया है। किशन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV