Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 07:29 IST
प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. जीत के बाद प्रीति ने खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन किए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रीति जिंटा पहली बार खाटू श्याम पहुंचीं. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब
हाइलाइट्स
- प्रीति जिंटा ने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए.
- पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
- प्रीति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्टर्स में से एक, जिनके डिंपल आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं, प्रीति जिंटा इन दिनों जश्न के मूड में हैं. हाल ही में उनकी आईपीएल टीम, पंजाब किंग्स, ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत हासिल की और प्लेऑफ में जगह बना ली. इस जीत के बाद, प्रीति जिंटा ने थोड़ी सी छुट्टी लेकर भगवान के दर्शन करने का फैसला किया. मंगलवार को एक्ट्रेस रींगस स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में पहुंचीं. जहा उन्होंने श्याम बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
प्रीति जिंटा भले शादी कर विदेश में बस गई हैं, लेकिन अपनी जड़ों से वो जुड़ी हैं. महाकुंभ में जाकर पावन डुबकी लगाना हो या अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेकना. प्रीति ईश्वर को याद करना नहीं भूलतीं. जयपुर में 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच को जीतने के बाद वो रींगस स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस का मंदिर परिसर का वीडियो भी सामने आया है. प्रीति मंदिर में सिर पर दुपट्टा रखकर खाटू नरेश के दर्शन किए और हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया,जो उनकी भक्ति को दर्शाते हैं.
खाटू श्याम के दरबार ने टेका माथा, की प्रार्थना
खाटू श्याम के दरबार में प्रीति जिंटा की ये पहली हाजरी थी. इस दौरान उन्होंने बेबी पिंक कलर का सूट पहना था. उन्होंने मंदिर में हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर बाबा को प्रार्थना की. उनके चेहरे की चमक को नजर अंदाज करना मुश्किल था, जो बताता है कि इस दर्शन के बाद उनके दिल में कितनी शांति है.
मंदिर में पूरे किए धार्मिक अनुष्ठान
प्रीति का स्वागत पूर्व श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष, प्रताप सिंह ने किया. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रीति ने अपनी यात्रा के दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए. दर्शन के बाद, प्रीति जिंटा को मंदिर समिति कार्यालय में श्याम दुपट्टा भेंट किया गया. मानवेंद्र चौहान (निज मंदिर पुजारी सेवक परिवार खाटूश्याम जी) ने उन्हें एक चांदी का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया.
मानवेंद्र चौहान के साथ प्रीति जिंटा.
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट
प्रीति जिंटा फिलहाल क्रिकेट के लिए सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनकी टीम मैदान पर एक्शन बनाए हुई है. उन्हें अक्सर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा जाता है और हर जीत के बाद उनकी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. इस बीच, प्रीति के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. ‘लाहौर 1947’ की रिलीज के साथ उनका इंतजार खत्म हो जाएगा. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में सनी देओल, करण देओल और शबाना आज़मी भी नजर आने वाले हैं.
About the Author

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18