Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
नाना पाटेकर

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और नाना पाटेलकर करीब 30 साल से एक ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। दोनों ने क्रांतिवीर, गुलाम-ऐ-मुस्तफा, आंच और वेलकम जैसी फिल्मों में साथ काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई। दोनों सीनियर एक्टर्स की ये जोड़ी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए सराही गई। एक्टिंग के साथ नाना और परेश रावल दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। हाल ही में परेश रावल ने नाना पाटेकर का एक पुराना मजेदार किस्सा सुनाया। जिसमें परेश ने बताया कि कैसे नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर से खाने के बाद बर्तन धुलवा लिए थे। एक इंटरव्यू में परेश रावल ने नाना पाटेकर के बेबाक और निडर व्यक्तित्व की तारीफ की। 

घर बुलाकर खिलाया मटन और धुलवा लिए बर्तन

द लल्लनटॉप से ​​बातचीत में परेश रावल ने एक मजेदार घटना को याद किया, जिसमें एक प्रोड्यूसर को नाना पाटेकर के घर बुलाया किया गया था। परेश रावल बताते हैं, ‘एक प्रोड्यूसर था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा। नाना ने उसे एक दिन घर आने को कहा। उसने पूछा, क्या तुम मटन खाते हो? प्रोड्यूसर ने खाया। खाने के बाद, नाना ने कहा – ‘तुमने खाया, है न? अब जाकर बर्तन धोओ। यह नाना पाटेकर है- बाप है। वो अलग ही है। वो मिट्टी अलग है यार।’ परेश रावल ने नाना के कड़क स्वभाव और मेहनती आदतों पर भी बातें कीं। जिसमें परेश रावल ने बताया कि नाना ने एक रोल के लिए एक करोड़ रुपये लिए और इसने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत हलचल मचा दी। परेश रावल ने कहा, ‘यहां तक ​​कि मुख्य हीरो भी इतनी रकम नहीं मांगते। लेकिन नाना ने मांगी और मिल गई।’ उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर ने रकम मांगने में बहुत सीधे-सादे तरीके अपनाए।

कड़क स्वभाव के लिए जाने जाते हैं नाना

नाना पाटेकर ने अपने करियर में अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और लोगों की तारीफें बटोरी हैं। नाना की कई फिल्में आज भी लोगो के दिलों में बसी हैं और कई किरदार सोशल मीडिया पर समय के फेर को भी लांघ चुके हैं। कॉमेडी से लेकर गुंडई और हीरो के किरदारों में भी नाना की एक्टिंग की धमक देखने को मिली है। नाना की कई फिल्में आज भी यादगार हैं। 90 के दशक में आई क्रांतिवीर के कई सीन्स आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इतना ही नहीं नाना के इस किरदार पर आज भी मीम्स बनते हैं। अपने अक्खड़ स्वभाव के लिए फेमस नाना एक बेहतरीन इंसान हैं और उनके साथ काम करने वाले कलाकार अक्सर ही उनकी तारीफ करते नजर आते रहते हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV