Source :- LIVE HINDUSTAN

एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल रहा है। यह सिटीकेम इंडिया का आईपीओ (Citichem India IPO) है। कंपनी का आईपीओ 27 दिसंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 31 दिसंबर तक ओपन रहेगा। आईपीओ में सिटीकेम इंडिया के शेयर का दाम 70 रुपये है। कंपनी का आईपीओ फिक्स्ड प्राइस पर आया है। सिटीकेम इंडिया के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 12.60 करोड़ रुपये तक का है। कंपनी के शेयर अगले साल 3 जनवरी को BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

2000 शेयर के लिए दांव लगा सकेंगे रिटेल इनवेस्टर्स
सिटीकेम इंडिया के आईपीओ (Citichem India IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ के एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ की एक लॉट के लिए 140,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। HNI इनवेस्टर्स आईपीओ में 2 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 83.25 पर्सेंट थी, जो कि अब 61.21 पर्सेंट रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड ऊंचाई पर यह छोटकू शेयर, 1037% उछला भाव, विजय केडिया का है बड़ा दांव

कंपनी इस काम में लगाएगी IPO से मिली रकम
सिटीकेम इंडिया, आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल प्रॉपर्टी एक्विजिशन के कैपिटल एक्सपेंडिचर, ट्रांसपोर्टेशन व्हीकल्स एंड एक्सेसरीज खरीदने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी। सिटीकेम इंडिया के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 1 जनवरी 2025 को फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें:143% तक पहुंच गया GMP, तगड़े मुनाफे का इशारा, इन कंपनियों की इसी हफ्ते लिस्टिंग

क्या करती है कंपनी
सिटीकेम इंडिया लिमिटेड (Citichem India) की शुरुआत साल 1992 में हुई है। सिटीकेम इंडिया, फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के लिए ऑर्गेनिक एंड इनऑर्गेनिक केमिकल्स, बल्क ड्रग्स और फूड केमिकल्स खरीदने और सप्लाई करने के बिजनेस में है। कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स, बल्क ड्रग्स और इंटरमीडिएट प्रॉडक्ट्स की डायरेक्ट सप्लाई पर फोकस करती है। कंपनी अपने ब्रांड नेम के तहत फूड प्रिजर्वेटिव और केमिकल्स की सप्लाई भी करती है, जो कि इसके बाद इसकी डिस्ट्रीब्यूशन टीम के जरिए बेचे जाते हैं। 30 जून 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में 9 एंप्लॉयीज हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN