Source :- LIVE HINDUSTAN

Solar91 Cleantech IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। यह आईपीओ- सोलर91 क्लीनटेक का है। सोलर91 क्लीनटेक का आईपीओ निवेश के लिए 24 दिसंबर से खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 27 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 195 रुपये तय किया गया है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 295 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 52% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा। कंपनी के शेयर 1 जनवरी को लिस्ट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹10,000 का निवेश बन गया ₹94 करोड़, पैसे छापने की मशीन बना यह शेयर
ये भी पढ़ें:IPO के लिए ब्लॉकबस्टर रहा 2024, इन बड़ी कंपनियों ने जुटाए रिकॉर्ड ₹1.6 लाख करोड़

क्या है डिटेल?

इस ₹106 करोड़ एसएमई आईपीओ में 54.36 लाख नए इक्विटी शेयर शामिल है। इस आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 600 शेयर शामिल हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹1.17 लाख निवेश करने होंगे।

बता दें कि कंपनी की स्थापना साल 2015 में चार आईआईटी ग्रेजुएट्स ने किया था। सोलर91 क्लीनटेक का मुख्यालय जयपुर में है और यह पूरे भारत में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों के लिए टर्नकी ईपीसी सेवाओं में सक्रिय है। वर्तमान में कंपनी के पास पीएम कुसुम (सी2 – फीडर लेवल सोलराइजेशन) योजना के तहत एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (आईपीपी) के रूप में 155MW से अधिक की ऑर्डर बुक है। कंपनी ने भारत भर के 13 राज्यों में वितरित सौर परियोजनाओं में लगभग 80 मेगावाट की सफलतापूर्वक स्थापना की है।

कंपनी की योजना

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल आईपीपी के रूप में परियोजनाओं के विकास के लिए करेगी। इसके अलावा, एक ईपीसी कंपनी के रूप में अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करेगी और बाकी फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए खर्च करेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN