Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 19:34 IST

Arushi Nishank in Cannes 2025 : कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक ने कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट जब फैब्रिक वेस्ट से बना ग्रीन गाउन पहना तो दुनिया देखते ही रह गई. सोशल मीडिया पर लोग उनके चर्चे कर रहे हैं.

Arushi Nishank in Cannes. कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उत्तराखंड की बेटी ने हलचल मचा दी है. कथक नृत्यांगना और पर्यावरण कार्यकर्ता आरुषि निशंक (Arushi Nishank) ने फैब्रिक वेस्ट से बना ग्रीन गाउन पहना, तो दुनिया देखते ही रह गई. उनका गाउन शून्य-अपशिष्ट (zero-waste) से तैयार किया गया. फैशन की दुनिया में ये एक नई पहल है. आरुषि निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर लोग आरुषि की चर्चा कर रहे हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने आरुषि की जमकर तारीफ की.

हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा, ‘उत्तराखंड की एक अत्यधिक प्रतिभावान बेटी Aarushi Nishank ने देश और विदेश में भारत की ख्याति को बढ़ाने का काम किया है. कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में उन्होंने रेड कारपेट में एक डेब्यू किया, जिसमें वे वेस्ट मटेरियल से बनी हुई परिधान पहने हुए हैं. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ये प्रतिभावान बेटी मेरे दोस्त Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank की सुपुत्री हैं. शाबाश आरुषि.’

इसे भी पढ़ें-
दुनिया का सबसे महंगा शो, जिसके लिए खड़ा किया नया शहर, 1 एपिसोड पर 800 करोड़ खर्च, कुल बजट सुन उड़ जाएंगे तोते

ड्रेस में छुपा मैसेज
कांस में ‘Making India a Global Film Powerhouse’ पैनल में बोलते हुए आरुषि ने कहा कि सिनेमा और फैशन मिलकर एक नई क्रांति ला सकते हैं, जहां स्टाइल के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाए. आरुषि की ड्रेस में जीरो-वेस्ट कटिंग तकनीक का इस्तेमाल पर्यावरण के प्रति उनके प्रेम को दिखाती है. उन्हें कॉन्स में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था. आरुषि जानी मानी कथक नृत्यांगना, अभिनेत्री, निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

खूबसूरती ऐसी लगे हों चार चांद…कॉन्स के रेड कार्पेट पर जब पूर्व CM की बेटी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18