Source :- LIVE HINDUSTAN

SME IPO: छोटी कंपनियों के आईपीओ को लेकर इस साल चर्चा का बाजार काफी गर्म रहा है। कई कंपनियों के आईपीओ कुछ खास वजहों से खूब चर्चा में रहे हैं। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड, बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस और एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर कुछ ऐसे ही आईपीओ हैं। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ पिछले दिनों अपने 2 शोरूम और सिर्फ 8 एंप्लॉयीज की वजह से चर्चा में रहा। वहीं, एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ पर रिकॉर्ड दांव लगा। सब्सक्रिप्शन के मामले में इस SME IPO ने सबको पीछे छोड़ दिया है। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग 24 दिसंबर 2024 को होनी है।

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल IPO: सिर्फ 2 यामाहा शोरूम और 8 स्टाफ
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड का आईपीओ (Resourceful Automobile IPO) 22 अगस्त 2024 को खुला था और यह 26 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 117 रुपये था। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के शेयर 23 दिसंबर 2024 को 65.31 रुपये पर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। 31 जुलाई 2024 तक के डेटा के मुताबिक, रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल नई दिल्ली में सिर्फ 2 यामाहा शोरूम्स ऑपरेट करती है और स्टाफ की संख्या 8 है। कंपनी ‘साहनी ऑटोमोबाइल’ नाम के तहत यामाहा टू-व्हीलर्स बेचती है। कंपनी का एक शोरूम द्वारका, नई दिल्ली में है। वहीं, दूसरा शोरूम पालम रोड, नई दिल्ली में है।

418 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड का आईपीओ (Resourceful Automobile IPO) टोटल 418.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 496.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 315.61 गुना दांव लगा था।

ये भी पढ़ें:खुल रहा एक और IPO, 70 रुपये है शेयर का दाम, नए साल में होगी लिस्टिंग

बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस IPO: 8 करोड़ रुपये इश्यू साइज, 1073 करोड़ रुपये लगा दांव
बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस का आईपीओ 30 अगस्त 2024 को खुला था और यह 3 सितंबर तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 8.41 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ पर 1073 करोड़ रुपये दांव लगा। आईपीओ में बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस के शेयर का दाम 66 रुपये था। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2024 को 50.60 रुपये पर बंद हुए हैं। 31 मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में टोटल 64 स्टाफ मेंबर्स हैं, जिनमें स्किल्ड एंड अनस्किल्ड लेबर, एडमिनिस्ट्रेटिव पर्सनल और मैनेजमेंट टीम शामिल है।

IPO पर लगा था 136 गुना से ज्यादा दांव
बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस के आईपीओ (Boss Packaging Solutions IPO) पर टोटल 136.21 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 165.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 103.8 गुना दांव लगा। बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड ऊंचाई पर यह छोटकू शेयर, 1037% उछला भाव, विजय केडिया का है बड़ा दांव

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर IPO: लगा रिकॉर्ड दांव, 2209 गुना मिला सब्सक्रिप्शन
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ पर रिकॉर्ड 2209.76 गुना दांव लगा है। सब्सक्रिप्शन के मामले में कंपनी का आईपीओ टॉप पर पहुंच गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2503.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 4084.46 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 236.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 35 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 50 रुपये के प्रीमियम पर हैं। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे।

क्लास ए कॉन्ट्रैक्टर के तहत रजिस्टर्ड है कंपनी
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत साल 2012 में हुई। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर्स में कंपनी का स्पेशलाइजेशन है। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर, उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ क्लास ए कॉन्ट्रैक्टर के रूप में रजिस्टर्ड है। यह ISO सर्टिफाइड भी है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN