Source :- LIVE HINDUSTAN
बिना तेल का खाना पकाने के लिए एयर फ्रायर का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जा रहा है। इसमें आप तमाम तरह की डिशेज को तैयार कर सकते हैं। अलग-अलग पकवान बनने पर ये बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है। सफाई न करने पर तले में चिकनाई भी जमने लगती है। ऐसे में इसे साफ करने लोगों को मुश्किल लगता है। तो जानिए एयर फ्रायर साफ करने के सिंपल स्टेप्स-
एयर फ्रायर को कैसे करें साफ
1) इस्तेमाल करने के बाद करें ये काम
एक बार जब आप एयर फ्रायर का इस्तेमाल कर लेते हैं तो सबसे पहले प्लग को पावर से हटा दें और इसे ठंडा होने दें। ऐसा करके का बिजली के झटके या शॉर्ट सर्किट की किसी भी संभावना से खुद को बचा सकते हैं।
2) एयर फ्रायर के अलग-अलग हिस्सों को करें साफ
एयर फ्रायर के कुछ पार्ट हटाए जा सकते हैं। इस हिस्सों में खाना और तेल ज्यादा फैलता है। ऐसे में इन हिस्सों को साफ करना बहुत जरूर है। इन्हें साफ करने के लिए आप गर्म पानी और साबुन का इस्तेमाल करें और फिर अच्छे से धोएं। अब नॉन-स्टिक कोटिंग को खरोंचने से बचाने के लिए मुलायम स्पंज का इस्तेमाल करें।
3) गंदे हिस्सों को यूं करें साफ
एयरफ्रायर पर जमा चिकनाई को साफ करने के लिए टूथ ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके लिए डिश वॉशर को पानी में मिलाएं और फिर इसे गंदे हिस्से पर लगाएं। अब ब्रश की मदद से हल्के हाथ से इसे साफ करें।
4) अच्छे से सुखाएं
पैन और बास्केट को धोने के बाद उन्हें अच्छे से पोंछकर सुखा लें। आप पोछने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपर टिशू पानी को पूरी तरह से सोख लेते हैं।
5) अंदर और बाहर से भी करें साफ
एयर फ्रायर के बाहर और अंदर से साफ करने के लिए एक मुलायम नम कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके लिए कपड़े का एक टुकड़ा लें और इससे एयरफ्रायर को अच्छे से पोंछ लें। बाहर साफ करने के लिए, गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाएं और फिर एक सूटी कपड़े को इसमें भीगो लें। अब इस कपड़े से एयर फ्रायर की बॉडी, बटन और हैंडल को साफ करें।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN