Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Republic Day Sale अब LIVE हो चुकी है। इस सेल में कई तरह के प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर। ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक इस सेल का खूब फायदा उठा रहे हैं। आप भी कर दीजिए अभी ऑर्डर
Amazon Republic Day Sale शुरू हो चुकी है। 13 जनवरी से शुरू हुई ये सेल इस साल की पहली सेल है। इस सेल में मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर। वो कहते हैं ना कि साल की शुरुआत ही इस अंदाज में करो कि पूरा साल बढ़िया गुजरे। ये सेल ऐसा ही मौका दे रही है। इस सेल में कई जरूरत की चीजें बेहद कम दाम पर मिल रही हैं। सर्दी के इस मौसम में आप घर बैठे कर सकते हैं साल भर की शॉपिंग बेहद कम दाम पर।
इस सेल में Small Appliances के दाम पर भी बड़े-बड़े ब्रांड्स धमाकेदार ऑफर लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं Water Purifier, air purifier, vacuum cleaner जैसे प्रोडक्ट्स के बारे में और उनसे जुड़ी बेस्ट डील्स।
Amazon Sale में Water Purifier के दाम पर 75% तक की छूट
साफ पानी पीना आपकी और आपके परिवार की अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। प्रदूषित पानी कई तरह की बीमारियों को दावत दे सकता है। टायफाइड, हेपेटाइटिस ए, डायरिया, अपच जैसी बीमारियां खराब पानी पीने की वजह से आपको परेशान कर सकती हैं। बच्चों और बुजुर्गों को इस वजह से काफी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं आज के समय में कई तरह के प्रदूषक, केमिकल और हानिकारक पदार्थ अलग-अलग स्रोतों के जरिए पानी को अशुद्ध कर सकते हैं। ऐसे में आप तक शुद्ध पानी कैसे पहुंचे?
इसके लिए जरूरी है एक ऐसा वाटर प्यूरीफायर जो आप तक शुद्ध पानी पहुंचाए। ये आपको शुद्ध और साफ पानी पहुंचाता है। एक अच्छा प्यूरीफायर पानी में से हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस को हटाकर उसे शुद्ध और साफ बनाता है। एक अच्छे वाटर प्यूरीफायर में निवेश करके आप अपने और अपने परिवार के लिए अच्छी सेहत सुनिश्चित कर सकते हैं।
इसके लिए Amazon Republic Day Sale आपको दे रही है बेस्ट ऑप्शन अपने घर लाने का मौका वो भी दाम पर पूरे 75% तक के डिस्काउंट पर
Air purifier है जरूरी, Amazon Sale दे रही दाम पर 65% की छूट
प्रदूषण की वजह से हवा की गुणवत्ता हर तरफ अब खराब ही होती जा रही है। हर साल सर्दी के समय ही ऐसा होता है जब AQI खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है और प्रदूषण इतना हो जाता है कि लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। कई लोगों के लिए अस्थमा का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है आपके कमरे या घर में सही एयर प्यूरीफायर जो प्रदूषण से राहत देता है। ये हानिकारक प्रदूषकों को हटाकर एलर्जी के खतरे को कम करता है। बेहतर प्रदूषक हटाने के लिए HEPA फिल्टर, उच्च CADR (क्लीन एयर डिलीवरी रेट) और अतिरिक्त सक्रिय कार्बन परत वाले प्यूरीफायर बेस्ट होते हैं।
इस जरूरत को पूरी करने के लिए Philips, Xiomi और Eureka Forbes जैसे ब्रांड कई ऑप्शन उपलब्ध करा रहे हैं। यहां हम आपको इन्हीं में से चुनकर बता रहे हैं Best Room Air Purifier क्योंकि Amazon Republic Day Sale आपको दे रही है इनके दाम पर भारी डिस्काउंट
सफाई के लिए परेशान क्यों होना Vacuum cleaner हैं ना, Amazon Sale से डिस्काउंट पर अभी कर दें ऑर्डर
इस समय Amazon Republic Day Sale में लाइव चल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। आप भी इस मौके का फायदा उठाकर मौज कर सकते हैं। बढ़िया परफॉर्मेंस वाले ब्रांडेड Vacuum Cleaner इस सेल से अभी ऑर्डर कर दें। सफाई करते समय ज्यादा मेहनत लगती है, जिससे थकान महसूस होने लगती है। आपकी इसी थकान को दूर करते हैं ये वैक्यूम क्लीनर और आपके समय की बचत भी करते हैं। इनके इस्तेमाल से मुश्किल कोनों की भी सफाई हो जाती है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती।
बाजार में अलग-अलग कैपेसिटी के Vacuum Cleaner आ रहे हैं। इस सेल में इनके कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो आपके घर की धूल और गंदगी को एकदम हटा देते हैं। Amazon Sale 2024 में यह वैक्यूम क्लीनर आप ऑफर का लाभ उठाकर कम दाम पर खरीद सकते हैं।
Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट
HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
FAQs
कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?
ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।
इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?
इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।
क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?
हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।
क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?
हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN