Source :- LIVE HINDUSTAN

साउथ कोरियन टेक कंपनी का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की कीमत अमेजन पर लॉन्च प्राइस के मुकाबले 38 हजार रुपये कम हो गई है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

स्मार्टफोन मार्केट में अब नया क्रेज और ट्रेंज बीच से मुड़ने वाले फोल्डेबल डिवाइसेज का है और कई यूजर्स ये प्रीमियम डिवाइसेज खरीदना चाहते हैं। इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर खास डील का फायदा दिया जा रहा है, जिसमें सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा। इस डिवाइस को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

सैमसंग ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 को 164,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था। अब इस डिवाइस को खास डिस्काउंट के बाद 127,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी इस डिवाइस पर फ्लैट 38 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए बताएं कि आप सबसे सस्ते में सैमसंग फोन कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung की तरह ये कंपनी भी ला रही है सबसे पतला फोन, सामने आई नई जानकारी

यहां से खास छूट पर खरीदें सैमसंग फोन

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy Z Fold 6 की कीमत 164,999 रुपये दिख रही है, वहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बंपर डिस्काउंट के बाद इस फोन को 126,899 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस तरह 38,100 रुपये की सीधी छूट का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक्स से भुगतान करने पर 2000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिल रही है।

Loading Suggestions…

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन नेवी, सिल्वर शैडो, पिंक, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में 5G स्मार्टफोन! Samsung यहां दे रहा है जबरदस्त ऑफर

ऐसे हैं Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग फोन 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनर डिस्प्ले और 6.3-इंच HD+ कवर डिस्प्ले के साथ आता है, दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम से लैस है, जो 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं, साथ ही 10MP कवर सेल्फी कैमरा और 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी है। डिवाइस में 4400mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP48 रेटिंग के साथ आता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN