Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 05, 2025, 11:57 IST

भारतीय नागरिक अदनान सामी ने अज़रबैजान में कुछ पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात की. ये पाकिस्तानी पाकिस्तान छोड़ना चाहते हैं और वहां पहचान भी अपने नाम से हटाना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया सेना ने पाकिस्तान को तबाह…और पढ़ें

अदनान सामी को पाकिस्तानियों ने किया ट्रोल. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Aadnansamiworld)

मुंबई. पहलगाम टेरर अटैक के बाद से कई पाकिस्तानी कलाकारों और हस्तियों को भारत में बैन कर दिया गया है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं. भारत में पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल बैन कर दिए गए हैं. ऐसे में एक तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में अज़रबैजान में कुछ पाकिस्तानी लड़कों से हुई बातचीत को याद किया. अदनान ने बताया कि लड़कों ने उनसे कहा कि उन्होंने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया और वे भी अपनी पाकिस्तानी पहचान छोड़ना चाहते हैं.

लड़कों ने अदनान सामी से कहा, जो कभी पाकिस्तानी पासपोर्ट रखते थे और अब भारतीय नागरिक हैं, कि वे पाकिस्तान की सेना से नफरत करते हैं क्योंकि उसने उनके देश को बर्बाद कर दिया है. अदनान ने कहा कि उन्हें यह बात पहले से ही पता थी. अदनान ने साल 2016 में भारतीय नागरिकता हासिल की थी.

अदनान सामी ने लिखा था, “बकू, अज़रबैजान की खूबसूरत सड़कों पर चलते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात हुई… उन्होंने कहा ‘सर, आप बहुत खुशनसीब हैं… आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया… हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं… हमें अपनी सेना से नफरत है… उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है!!’ मैंने जवाब दिया ‘मुझे यह पहले से ही पता था!’”

अदनान सामी के इस ट्वीट ने पाकिस्तानी यूजर्स को नाराज कर दिया. उन्होंने अदनान को गद्दार बताया. कुल लोगों ने कायर कहा. हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें भारत में सही से काम करने के लिए कहा. उन्हें पाकिस्तान का एजेंट और जासूस बताया. एक यूजर ने लिखा,”साले गद्दार… तुम कायर के अलावा और कुछ नहीं हो. पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ वह हमारा इंटरनल मैटर है लेकिन कोई भी दुश्मन की गोद में बैठकर बकवास नहीं करेगा, जितना मर्जी उठा लो तुम्हारी वफादारी की हमेशा परीक्षा ली गई है.”

एक अन्य यूजर ने अदनान लिखा,”बिल्कुल सच, मुशर्रफ को शक था, लेकिन मुझे हमेशा से पता था कि आप जासूसी में बहुत अच्छे हैं. मैंने उनसे कहा, “जनरल, उन्हें पता है कि भारतीय क्या सुनना चाहते हैं. वह चालाक लोमड़ी… नहीं, वह कभी संदेह नहीं जगाएगा और एक आदर्श ट्रोजन हॉर्स (इंटरनल सिक्योरिटी में घुसने) साबित होगा.””

बता दें, अदनान सामी 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए और 15 साल तक देश में रहे. इसके बाद 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली. 2013 में उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट समाप्त हो गया, जिसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने का प्रोसेश शुरू किया था.

homeentertainment

‘गद्दार-कायर’, अदनान सामी के पोस्ट पर पाकिस्तानियों के ऐसे कमेंट्स क्यों?

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18