Source :- NEWS18

Reported by:
Edited by:

Last Updated:May 22, 2025, 21:54 IST

Tips and Tricks: आधुनिकता की चमक-धमक में हमने फ्रिज और वाटर कूलर को तो अपनाया, मगर कहीं न कहीं अपनी मिट्टी से नाता टूटता जा रहा है. याद कीजिए, पहले हर घर में मिट्टी का घड़ा होता था. उस घड़े का शीतल पानी केवल प्…और पढ़ें

आज कल फ्रिज का पानी तो हर घर में मिल जाता है, लेकिन मिट्टी के घड़े का पानी पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मिट्टी की खासियत है कि यह पानी को धीरे-धीरे ठंडा करती है, जिससे पानी में स्वाभाविक रूप से पाए जाने वाले जरूरी मिनरल्स नष्ट नहीं होते. यह पानी हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा होता है.

मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल कैसे करें, मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा कैसे रखें, मिट्टी का घड़ा कहां रखें, मिट्टी का घड़ा खरीद सकते समय किन बातों का ध्यान रखें, मिट्टी के घड़े में पानी रखकर पीने के फायदे, लोकल 18, How to use a clay pot, how to keep water cool in a clay pot, where to keep a clay pot, what to keep in mind while buying a clay pot, benefits of drinking water kept in a clay pot, Local 18

घड़े का ठंडा पानी शरीर में एसिडिटी को कम करके pH स्तर को संतुलित करने में मदद करता है. सबसे खास बात यह है कि मिट्टी में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो पानी को कुछ हद तक शुद्ध रखने में भी सहायक होते हैं.

मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल कैसे करें, मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा कैसे रखें, मिट्टी का घड़ा कहां रखें, मिट्टी का घड़ा खरीद सकते समय किन बातों का ध्यान रखें, मिट्टी के घड़े में पानी रखकर पीने के फायदे, लोकल 18, How to use a clay pot, how to keep water cool in a clay pot, where to keep a clay pot, what to keep in mind while buying a clay pot, benefits of drinking water kept in a clay pot, Local 18

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और लोग ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज या फिर मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल करते हैं. मिट्टी का घड़ा पानी ठंडा रखने के लिए एक देसी जुगाड़ है जो गर्मी के मौसम में भी पानी को ठंडा रखता है. घड़े में पानी ज्यादा ठंडा करने के लिए अगर कुछ उपाय किए जाएं तो आप फ्रिज का पानी पीना भूल जाएंगे.

मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल कैसे करें, मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा कैसे रखें, मिट्टी का घड़ा कहां रखें, मिट्टी का घड़ा खरीद सकते समय किन बातों का ध्यान रखें, मिट्टी के घड़े में पानी रखकर पीने के फायदे, लोकल 18, How to use a clay pot, how to keep water cool in a clay pot, where to keep a clay pot, what to keep in mind while buying a clay pot, benefits of drinking water kept in a clay pot, Local 18

अगर आप चाहते हैं की मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा रहे तो मटके के ऊपर मोटे सूती कपड़े या फिर टाट की बोरी को लपेट दें. लगातार उसके ऊपर पानी डालते रहें ताकि कपड़ा गीला बना रहे. ऐसा करने से गमले का पानी एकदम ठंडा हो जाएगा.

मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल कैसे करें, मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा कैसे रखें, मिट्टी का घड़ा कहां रखें, मिट्टी का घड़ा खरीद सकते समय किन बातों का ध्यान रखें, मिट्टी के घड़े में पानी रखकर पीने के फायदे, लोकल 18, How to use a clay pot, how to keep water cool in a clay pot, where to keep a clay pot, what to keep in mind while buying a clay pot, benefits of drinking water kept in a clay pot, Local 18

घड़े के पानी को ठंडा रखने के लिए घड़े को बालू में दबा दें. बालू में दबाने से घड़े का पानी एकदम ठंडा रहेगा. आपको फ्रिज का पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप चाहते हैं कि घड़े का पानी एकदम ठंडा रहे तो इसको किचन के स्लैब या फर्श पर बिल्कुल भी ना रखें. इसको किसी मिट्टी के ही बड़े बर्तन के ऊपर रखें या फिर किसी टब में बालू भरकर उसमें इसको गड़ा दें. घड़े को छायादार स्थान पर रखें.

मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल कैसे करें, मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा कैसे रखें, मिट्टी का घड़ा कहां रखें, मिट्टी का घड़ा खरीद सकते समय किन बातों का ध्यान रखें, मिट्टी के घड़े में पानी रखकर पीने के फायदे, लोकल 18, How to use a clay pot, how to keep water cool in a clay pot, where to keep a clay pot, what to keep in mind while buying a clay pot, benefits of drinking water kept in a clay pot, Local 18

अगर आप नया मिट्टी का घड़ा नया खरीद कर लाए हैं तो उसको सीधे इस्तेमाल न करें. उसको पहले कुछ घंटे के लिए पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद उसमें पानी भरकर पीने से फ्रिज जैसी ठंडक मिलेगी. घड़ा खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि घड़ा पक्का हो. मजबूती को परखने के लिए उंगलियों का सहारा ले सकते हैं. घड़े पर उंगलियां को तेजी से मारने पर जितनी तेज आवाज आएगी, समझें कि मिट्टी का घड़ा उतना ही पक्का है.

homelifestyle

गर्मी का देसी उपाय! फ्रिज और बिजली का झंझट खत्म, बिना खर्च गला होगा तर

SOURCE : NEWS 18