Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 23:20 IST

Best Places For Kids: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे है, तो आप देहरादून जा सकते हैं. क्योंकि गर्मीयों में ये जगह बच्चों और बड़ोंदोनों को बहुत पसंद आएंगी.

गर्मियों की छुट्टी में बच्चों के ले जाएं ये 3 जगहों पर

हाइलाइट्स

  • देहरादून में सहस्त्रधारा बच्चों के लिए बेहतरीन जगह है.
  • मालसी डियर पार्क में बच्चों को जानवरों से मिलवाएं.
  • लछीवाला नेचर पार्क में पिकनिक और सुकून के पल बिताएं.

Best Places For Kids: गर्मी की छुट्टियों का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. स्कूल से छुट्टी, पढ़ाई से ब्रेक और खेलने-कूदने का खुला समय. ऐसे में मां-बाप भी सोचते हैं कि इस दौरान बच्चों के साथ कुछ यादगार पल बिताए जाएं, लेकिन जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो, तो सवाल उठता है कि कहां जाया जाए? ऐसे में देहरादून एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह शहर न सिर्फ ठंडे मौसम और हरियाली के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां बच्चों के घूमने और मस्ती करने के लिए कई खास जगहें भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं देहरादून की उन 3 खास जगहों के बारे में, जहां आप अपने बच्चों को इस गर्मी में घुमाने ले जा सकती हैं.

1. सहस्त्रधारा
देहरादून आने वालों की लिस्ट में यह जगह अक्सर सबसे ऊपर रहती है. अगर आप बच्चों को ऐसी जगह ले जाना चाहती हैं, जहां ठंडक भी हो और मस्ती भी, तो सहस्त्रधारा बिल्कुल सही रहेगी. यहां का झरना बहुत ही साफ और ठंडा होता है. बच्चों को यहां पानी में खेलना बहुत पसंद आता है क्योंकि इसका बहाव तेज नहीं होता. इसके अलावा, यहां आस-पास खाने-पीने की भी कई दुकानें हैं, जहां आप परिवार के साथ कुछ समय आराम से बिता सकते हैं

यह भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों में जेब न हो खाली, इन ठंडी जगहों पर करें कम पैसों में सैर, प्लान करें बजट फ्रेंडली ट्रिप

2. मालसी डियर पार्क
अगर आपके बच्चे जानवरों के शौकीन हैं, तो यह पार्क जरूर पसंद आएग. यहां हिरणों की कई प्रजातियां देखी जा सकती हैं. इसके अलावा मोर, तोते, खरगोश और तीतर जैसे पक्षी भी बच्चों का ध्यान खींचते हैं. यह पार्क बहुत साफ और हरा-भरा है, इसलिए गर्मी में भी यहां घूमना अच्छा लगता है. यहां एंट्री फीस भी बहुत कम है बच्चों के लिए सिर्फ 10 रुपये और बड़ों के लिए 30 रुपये. कम खर्च में बच्चों को घुमाने के लिए यह बढ़िया जगह है.

यह भी पढ़ें – अल्मोड़ा के पास छिपे हैं ये जादुई झरने, जहां मिलती है ठंडी फुहारों और सुकून भरे नज़ारों की सौगात

3. लछीवाला नेचर पार्क
अगर आप पिकनिक मनाने या सुकून के कुछ पल बिताने की सोच रही हैं, तो यह पार्क आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा. यहां का माहौल शांत और ठंडा है. चारों तरफ हरियाली और बड़े-बड़े पेड़ इसे खास बनाते हैं. बच्चों के लिए यहां एक खास जल पूल भी है, जो पूरी तरह सुरक्षित है. इसके अलावा, यहां बना बटरफ्लाई पार्क बच्चों को बहुत पसंद आता है. देहरादून के आसपास की सबसे खास जगहों में लछीवाला का नाम जरूर लिया जाता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को दें ट्रिप का तोहफा, जाएं देहरादून की 3 जगह

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18