Source :- LIVE HINDUSTAN

Amazon Great Summer Sale में Apple, Samsung या फिर OnePlus की स्मार्टवॉच भारी डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं। यहां हमनें कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच डील्स की लिस्ट तैयार की है। देखें आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी…

Amazon Great Summer Sale में लगभग हर कैटेगरी के प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। फोन, टैबलेट, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सेल में भारी डिस्काउंट के बाद सस्ते दाम में मिल रहे हैं, जिसे ग्राहकों का बड़ा फायदा हो रहा है। अगर आप Apple, Samsung या फिर OnePlus की स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए कई पैसा वसूल डील्स हैं। यहां हमनें कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच डील्स की लिस्ट तैयार की है। देखें आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी…

Apple Watch SE

Loading Suggestions…

सेल में ऐप्पल की यह वॉच 19,749 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। यह 44 एमएम एल्युमिनियम केस और GPS के साथ आती है। इसमें ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। यह 50m वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है यानी इसे स्विमिंग के दौरान भी आसानी से पहना जा सकता है। इसमं फॉल और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

Samsung Galaxy Watch 6 Classic

Loading Suggestions…

सेल में सैमसंग की यह वॉच 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। इसमें 47 एमएम केस है। यह सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है। इसमें बीपी और ईसीजी मापने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा भी इसमें ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 20 हजार से कम में दो एमोलेड डिस्प्ले वाला 5G फोन, लिस्ट

OnePlus Watch 2R

Loading Suggestions…

सेल में वनप्लस की यह वॉच 14,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है। इसमें ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, जीपीएस, 5 ATM और IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है। इसमें 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Amazfit T-Rex 3

Loading Suggestions…

सेल में अमेजफिट की यह वॉच 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। यह रग्ड वॉच और इसे आप किसी भी मौसम और कंडीशन में बिंदास पहन सकते हैं। इसमें 48 एमएम का केस है। वॉच में एमोलेड पैनल, एडवांस्ड मैप और नेविगेशन, मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड, ऑफलाइन मैप, 10 ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

ये भी पढ़ें:कम दाम में मिल रहे ये पांच ब्रांडेड स्पीकर, मिलेगा 525W तक साउंड, लिस्ट में JBL

Amazfit Active

Loading Suggestions…

सेल में अमेजफिट की यह वॉच 6,300 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। इसमें 42 एमएम केस है, जिसमें एमोलेड पैनल लगा है, जो गोल शेप में आता है। यह 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है और इसमें बिल्ट-इन जीपीएस की सुविधा मिलती है। वॉच में कॉलिंग के साथ ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN