Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें प्लेऑफ के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है। मुंबई और गुजरात दोनों के खाते में इस वक्त 14-14 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से MI पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं गुजरात की टीम चौथे नंबर पर है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि गुजरात के खिलाफ इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है।

कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI?

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये है कि उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस वक्त चोटिल नहीं है। महेला जयवर्धने ने बताया है कि पिछले कुछ मुकाबलों में बाहर रहने वाले मिचेल सैंटनर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। मिचेल सैंटनर ने गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले नेट्स में गेंदबाजी की। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा। इसके अलावा पिछले मुकाबलों की तुलना में इस मैच के लिए प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 

गुजरात के टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट करने की होगी कोशिश

मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट इस बात को अच्छे से जानते है कि इस सीजन अब तक गुजरात टाइटंस के 75 प्रतिशत रन उनके टॉप-3 बल्लेबाज शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर बना रहे हैं। यही तीन बल्लेबाज ज्यादा गेंदों का सामना कर रहे हैं। इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम अपने बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को शुरुआत से गेंदबाजी करवाएगी। मुंबई के गेंदबाजों की कोशिश यही रहेगी कि वह जल्द से जल्द गुजरात के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट करके उनके ऊपर दबाव बनाएं।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कर्ण शर्मा

यह भी पढ़ें

रियान पराग ने तो कमाल ही कर दिया, टीम भले बाहर हुई, लेकिन पहली बार करने जा रहे ये काम

IPL Playoffs Scenario: तीन टीमों का खेल खत्म, अब इन दो टीमों पर भी संकट गहराया

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV