Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
मुंबई इंडियंस की टीम

आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में है, जहां प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने जगह बना ली है। लेकिन प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अभी भी टीमों के बीच रेस चल रही है। मुंबई की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है और उसके पास प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंचने का शानदार मौका है।

मुंबई इंडियंस ने अभी तक जीते हैं 8 मुकाबले

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 13 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और पांच मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.292 है। अभी मुंबई इंडियंस का एक मैच पंजाब किंग्स की टीम से बचा हुआ है, जो उसे 26 मई को खेलना है।

पंजाब किंग्स से जीतते ही बनेगा काम

प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंचने के लिए मुंबई की टीम को अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। फिर उसके 18 अंक हो जाएंगे और उसका क्वालीफायर-1 खेलना पक्का हो जाएगा। वहीं अगर पंजाब की टीम मुंबई से हारती है, तो वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएगी और उसे एलिमिनेटर खेलना होगा।

सूर्यकुमार यादव ने किया है अच्छा प्रदर्शन

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े हीरो बनकर उबरे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 13 मैचों में 583 रन बनाए है, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। अहम मौकों पर उन्होंने टीम के लिए अच्छी पारियां खेली हैं। टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी है। ये प्लेयर्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है और उसके पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV