Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
शुभमन गिल और साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल में इस बार कुछ ऐसा कर दिया है, जो इससे पहले कभी देखने के लिए ही नहीं मिला। टीम ने अब तक इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप की कुर्सी पर कब्जा जमा रखा है। टीम प्लेऑफ के भी काफी करीब है। एक और मैच जीतने की आधिकारिक तौर पर टीम की एंट्री हो जाएगी। इस बार टीम ने जो भी अब तक किया है, उसमें उनके टॉप 3 बल्लेबाजों का बहुत बड़ा हाथ है। इन तीन बल्लेबाजों ने ही मिलकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 

शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जॉस बटलर ने किया कमाल

दरअसल गुजरात टाइटंस के लिए इस बार ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन निभा रहे हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर जॉस बटलर आते हैं। आईपीएल के 18 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक ही सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले ऐसा तो अक्सर होता रहा है कि दो बल्लेबाज 500 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन तीसरा बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन इस बार इतिहास लिख दिया गया है। 

इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी गुजरात के बल्लेबाज टॉप 5 में

इतना ही नहीं, टीम के तीनों बल्लेबाज इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में भी हैं। बात पहले साई सुदर्शन की करते हैं, क्योंकि उनके गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन हैं। साई ने अब तक इस साल 11 मैच खेलकर 509 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.27 का है और वे 153.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 11 मुकाबले इस साल खेलकर 508 रन बनाए हैं। शुभमन गिल का औसत 50.80 का है और वे 152.55 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 

जॉस बटलर ने तीन नंबर पर भी किया कमाल

बात अगर जॉस बटलर की करें तो उन्होंने इस साल अब तक 11 मैच खेलकर पूरे 500 रन बना दिए हैं। जॉस बटलर का औसत 71.43 का है और वे 163.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब बचे हुए सीजन में जो 17 मई से फिर शुरू हो रहा है, उसमें शुभमन गिल और साई सुदर्शन तो सारे मैच खेलेंगे, लेकिन जॉस पूरे मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। 

जॉस अब खेल पाएंगे आईपीएल के तीन ही मुकाबले

जॉस बटलर अब केवल लीग के बचे हुए तीन मैच ही और खेल पाएंगे, इसके बाद वे वापस चले जाएंगे। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा होना है, इसलिए वे बाकी मुकाबले आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन तीन मैच तो जॉस को और मिलेंगे ही। ऐसे में ये भी संभव है कि गुजरात के तीनों बल्लेबाज 600 का भी आंकड़ा पार कर जाएं। ये कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। देखना होगा कि एक छोटे के ब्रेक के बाद जब गुजरात की टीम फिर से मैदान में उतरेगी तो टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV