Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/10/1200x900/gurucharan_singh_1736504351932_1736504368191.jpgतारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर गुरुचरण सिंह की हालत काफी खराब होती जा रही है। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है और उनके दोस्त ने एक और शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है।
गुरुचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सिंह सोधी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए हैं। हालांकि कुछ साल पहले गुरुचरण इस शो से बाहर हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से गुरुचरण की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। अब गुरुचरण के दोस्त भक्ति सोनी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है और साथ ही कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आपको भी बड़ा झटका लगेगा। दोस्त ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि 13-14 जनवरी को सबको पता चल जाएगा कि वह इस दुनिया में हैं या नहीं।
13-14 जनवरी को लेकर क्या बोले
भक्ति ने कहा कि गुरुचरण आध्यात्मिकता के राह पर चले गए हैं और उन्होंने खाना और पानी छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक सरप्राइजिंग स्टेटमेंट भी दिया कि जहां तक मेरी बात हुई थी लास्ट, ‘मुझे बताया गया था कि 13 या 14 जनवरी को मुझे समझ में आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं रहेंगे। ये उनके शब्द थे।’
खाना-पानी छोड़ दिया
उन्होंने आगे कहा, ‘क्योंकि एकदम से बंदा पानी छोड़ रहा है, खाना छोड़ रहा है, 17 दिन, 18 दिन से पानी नहीं पिया तो आप सोचो। गुरुचरण डॉक्टर की सलाह नहीं सुन रहे हैं और वही कर रहे हैं जो उन्हें सही लग रहा है। सभी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि पानी पीलो, लेकिन वह मना कर रहे हैं।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले गुरुचरण ने एक वीडियो शेयर किया था इंस्टाग्राम पर और अपना हेल्थ अपडेट दिया था। वह बोल रहे थे कि हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने फैंस को गुरुपुरब की भी बधाई दी थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN