Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आज खत्म होने वाली है। सेल के आखिरी दिन आप वीवो और वनप्लस के फोन को 6 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on

अमेजन इंडिया पर चल रही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में बेस्ट डील के साथ नया फोन खरीदने का आज आपके पास आखिरी मौका है। वहीं, अगर आप वीवो या वनप्लस के फैन हैं, तो इस सेल में आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस बंपर ऑफर में आप Vivo X200 Pro और OnePlus 13 को 6 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीग सकते हैं। इन फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Vivo X200 Pro 5G

वीवो का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में बेस्ट डील में मिल रहा है। फोन के 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। बैंक ऑफर में यह फोन 6 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह डिस्काउंट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन के लिए है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 45 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 6.78 इंच का Armor Glass AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 90 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 13

वनप्लस का यह नया फोन भी अमेजन की सेल में तगड़ी डील में मिल रहा है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 69,998 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। फोन पर करीद 3500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। वनप्लस 13 पर 52 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:रियलमी P सीरीज का एक और जबर्दस्त फोन, लॉन्च से पहले बैटरी डीटेल कन्फर्म

फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 2K ProXDR डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे लगे हैं। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। इसकी बैटरी 6000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN