Source :- LIVE HINDUSTAN
पिछले सप्ताह शाओमी इंटरनेट पार्टनर कॉन्फ्रेंस (MIPC India 2025) इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें डिजिटल इकोसिस्टम से जुड़े डिवेलपर्स, एडवर्टाइजर्स और टेक वर्ल्ड के बड़े नाम शामिल हुए।
देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले सप्ताह 16 दिसंबर को शाओमी इंटरनेट पार्टनर कॉन्फ्रेंस (MIPC India 2025) का समापन किया गया। इस आयोजन में डिजिटल इकोसिस्टम से जुड़े डिवेलपर्स, एडवर्टाइजर्स और टेक वर्ल्ड के बड़े नाम शामिल हुए, जिन्होंने एक सस्टेनेबल और ओपेन इकोसिस्टम बनाने से जुड़े मौकों पर चर्चा की।
कॉन्फ्रेंस के दौरान, Xiaomi में भारत और साउथ एशिया के लिए इंटरनेट बिजनेस (पार्टनरशिप एंड मॉनिटाइजेशन) के हेड नितेश त्रिवेदी ने डिपार्टमेंट की रीजनल ग्रोथ पर इनसाइट्स शेयर कीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Xiaomi India का इकोसिस्टम, अपने बड़े डिवाइस नेटवर्क और HyperOS प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले, डिवाइस और यूजर्स को अलग-अलग परिस्थितियों में सहज कनेक्टिविटी देता है। GetApps, Mi Ads और PatchWall जैसे प्लेटफ़ॉर्म के साथ मॉड्यूलर सेवाओं, सटीक एडवर्टाइजिंग और कंटेंट-सेंटर्ड ऐड सॉल्यूशंस की मदद से यूजर्स इंगेजमेंट और पार्टनर सक्सेस को बढ़ावा मिलेगा।
त्रिवेदी ने कहा, “भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जिसमें 90 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव इंटरनेट यूजर्स हैं। इस क्षेत्र के लिए हमारी कोशिश डिवाइस से आगे बढ़कर ऐप, सर्विसेज और कंटेंट के लिए एक अच्छा इकोसिस्टम बनाने तक फैली हुई है।” उन्होंने कहा, “हमारी पहल ‘Grow with Xiaomi’ के साथ हमने एक सस्टेनेबल ओपेन डिजिटल इकोसिस्टम डिवेलप किया है, जो पार्टनर्स और यूजर्स दोनों के लिए फायदे लेकर आता है।”
बिजनेस ग्रोथ से जुड़े मौकों का विस्तार
Xiaomi का GetApps प्लेटफॉर्म डिवलपर्स को पावरफुल मॉनिटाइजेशन फीचर्स के साथ एक क्यूरेटेड ऐप स्टोर इकोसिस्टम तक पहुंचने में मदद करता है। होम स्क्रीन विजेट के जरिए ऐप्स को आसान मॉड्यूलर सेवाओं में बदलकर, Xiaomi बिना डाउनलोड की जरूरत के तुरंत जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे यूजर्स एक्सपीरियंस और कन्वर्जन रेट बेहतर हुआ है।
Mi Ads: सटीक एडवर्टाइजिंग का गेटवेि
Xiaomi के इकोसिस्टम में Mi Ads शामिल हैं, जो लागत कम करने के लिए मशीन लर्निंग पर काम करनी वाला डेली ऑप्टिमाइजेशन अपनाते हुए सटीक एडवर्टाइजमेंट दिखाते हैं। इसके अलावा डिलिवरी प्रोसेसर में बेहतर इनसाइट्स के लिए एडवांस्ड एनालिटिक्स और यूजर्स एक्विजिशन को बढ़ावा देने के लिए AI-पावर्ड क्रिएटिव सॉल्यूशंस भी ऑफर किए जा रहे हैं।
पैचवॉल के साथ कंटेंट-सेंटर्ड ऐड सॉल्यूशंस
Xiaomi India का पैचवॉल प्लेटफ़ॉर्म, जो इसके CTV (कनेक्टेड TV) इकोसिस्टम का हिस्सा है, कंटेंट डिस्कवरी और ऐड प्लेसमेंट के एक बड़े ड्राइवर के रूप में उभरा है। पैचवॉल कंटेंट-ड्रिवेन ऐड सॉल्यूशंस तैयार करता है जो यूजर्स इंगेजमेंट को बढ़ाता है और एडवर्टाइजर्स को अधिकतम रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) ऑफर करता है।
IPL और ICC क्रिकेट विश्व कप जैसे प्रमुख खेल टूर्नामेंट्स ने Xiaomi के CTV प्लेटफ़ॉर्म पर दर्शकों की संख्या और संबंधित एडवर्टाइजमेंट अपॉर्चुनिटीज को बढ़ाया है।
त्रिवेदी ने कहा, “हमारा इकोसिस्टम पैचवॉल, CTV और हमारे ऐप इकोसिस्टम में स्मार्ट एडवर्टाइजमेंट सॉल्यूशंस को इंटीग्रेट करके हमारे कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए अवसरों को अनलॉक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।” उन्होंने कहा, “इनोवेटिव कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन और मॉनिटाइजेशन स्ट्रेटजी के माध्यम से, हम डेवलपर्स, ब्रैंड्स और एडवर्टाइजर्स को भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल स्पेस में बेहतर मौके पैदा कर रहे हैं।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN