Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
ग्लेन मैक्सवेल: बीबीएल में लगातार तीसरे मैच में जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल का बिग बैश लीग 2024-25 के सीजन में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें 19 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने 32 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेलने के साथ मेलबर्न स्टार्स की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम 19.3 ओवर्स में 179 रन बनाकर सिमट गई। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स टीम की जीत के साथ बीबीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी चारों टीमों के नाम भी तय हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल ने जीता लगातार तीसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ जब ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उस समय तक मेलबर्न स्टार्स का टीम का स्कोर 10.4 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन था, यहां से उन्होंने एक छोर से पारी को संभालते हुए अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया, जिसमें उन्हें ब्यू वेबस्टर का साथ मिला दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली। ब्यू वेबस्टर इस मुकाबले 31 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं मैक्सवेल ने उनके आउट होने के बाद भी रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दी। मैक्सवेल ने अपनी 76 रनों की नाबाद पारी में 5 चौकों के साथ 6 छक्के भी लगाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 230 से अधिक का देखने को मिला। मैक्सवेल को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। मैक्सवेल अब तक इस सीजन में 8 मैचों में 59.40 के औसत से 297 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

मेलबर्न स्टार्स का सिडनी थंडर से होगा नॉकआउट मुकाबले में सामना

बिग बैश लीग 2024-25 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम भी अब तय हो गए हैं, जिसमें होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच जहां 21 जनवरी को क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा तो वहीं 22 फरवरी को नॉकआउट मुकाबले में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके बाद 24 जनवरी को जहां चैलेंजर मुकाबला खेला जाएगा तो वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को होगा।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इस प्लेयर की कमी, सुरेश रैना ने बताया नाम

मोहम्मद रिजवान ने पूरा किया ‘अनोखा शतक’, पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV