Source :- NEWS18
Last Updated:January 18, 2025, 19:01 IST
home maker smart outfits idea: क्या आप भी घर पर हमेशा नाइटी पहनकर रहती हैं? अगर आप हाउस वाइफ या होममेकर हैं और घर पर ही रहती हैं तो भी आपके लिए स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना जरूरी है. यहां हम बता रहे हैं कुछ कंफर्टेबल…और पढ़ें
House wife outfits idea: अक्सर देखने को मिलता है कि घर पर रहने वाली महिलाएं कंफर्टेबल रहने के लिए दिनभर नाइटी पहनकर रहती हैं. लेकिन उनका ये ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही बोरिंग और आउट ऑफ फैशन दिखता है. घर के कामकाज के दौरान आरामदायक और फैशनेबल कपड़े पहनना सही है लेकिन इसके लिए नाइटी की जगह आप कई तरह के स्टाइलिश कपड़े भी पहन सकती हैं. ये ड्रेस न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है. साथ ही आपको एक नया लुक भी मिलता है. यहां हम बता रहे हैं 6 बेहतरीन ड्रेस आइडियाज़, जो हाउसवाइफ लुक के लिए परफेक्ट हैं. ये ड्रेस न केवल कंफर्टेबल हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश भी बनाएंगे. तो चलिए, घर पर स्मार्ट दिखने के जरूर खरीदें इस तरह के ड्रेस.
हाउसवाइव्स के लिए कैजुअल स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज (casual and stylish dresses for housewives)-
कॉटन को-ऑर्ड सेट: अगर आप घर पर आराम से रहना चाहती हैं, तो कॉटन के को-ऑर्ड सेट्स एक बेहतरीन ड्रेस आइडिया हो सकते हैं. ये सेट दो पीस ड्रेस होते हैं, जो दिखने में न केवल कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी होते हैं. कॉटन के को-ऑर्ड सेट हाउस ड्रेस के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं, क्योंकि ये हल्के होते हैं और आपको पूरे दिन आरामदायक महसूस कराते हैं.
कफ्तान: कफ्तान एक और आरामदायक और स्टाइलिश ड्रेस है, जिसे आप घर पर पहन सकती हैं. आप इसे कॉटन या रियॉन फैब्रिक में चुन सकती हैं, जो आपको आरामदायक होते हैं. कफ्तान की डिजाइन और लेंथ आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं. यह आपको एक ट्रेंडी लुक भी देता है और स्मार्ट लुक भी.
लॉन्ग शर्ट ड्रेस: कॉटन या लिनन के लंबे शर्ट डिजाइन वाले ड्रेस भी घर पर पहनने के लिए अच्छे ऑप्शन हैं. यह ड्रेस क्लासी और अट्रैक्टिव दिखती हैं, जो घर पर रहते हुए भी आपको फैशनेबल लुक देती हैं. आप इसे कैजुअल लुक के तौर पर पहन सकती हैं या फिर किसी खास मौके पर भी इसे ट्राय कर सकती हैं. लंबी शर्ट ड्रेस हर किसी के लुक को एक यूनिक टच देती है, जो आरामदायक और स्टाइलिश दोनों होती है.
इसे भी पढ़ें:त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
मैक्सी ड्रेस या मिडीज: घर पर आराम से रहने के लिए आप एंकल लेंथ मैक्सी ड्रेस या मिडीज भी पहन सकती हैं. कॉटन, लिनन या रियॉन फैब्रिक का ये ड्रेस हर मौसम के लिए बेस्ट है. मैक्सी ड्रेस या मिडीज दिखने में न केवल सुंदर होती हैं, बल्कि ये आरामदायक भी होती हैं.
प्लाजो और टॉप सेट: प्लाजो पैंट और स्टाइलिश टॉप का कॉम्बिनेशन न केवल कंफर्टेबल होता है, बल्कि यह बेहद फैशनेबल भी दिखता है. आप इसे सुबह के समय घर के कामों में आराम से पहन सकती हैं और शाम को अपने दोस्तों के साथ मिलकर आउटडोर प्लान के लिए भी ट्राय कर सकती हैं. यह लुक आपको मॉडर्न और ट्रेंडी बनाए रखता है. फ्लोई प्लाजो और क्यूट टॉप आपको आराम देने के साथ-साथ स्मार्ट भी बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें:चेहरे पर आ रही झुर्रियां? फाइन लाइन से बचने के लिए लगाएं ये 2 एंटी एजिंग फेस पैक, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी खूबसूरत
स्वेटशर्ट और जैगिंग: सर्दी में आराम और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण होता है स्वेटशर्ट और जैगिंग. यह ड्रेस आपको न सिर्फ सर्दी से बचाएगी, बल्कि बहुत ही आरामदायक और स्टाइलिश लुक भी देगी. स्वेटशर्ट के साथ फिटेड जैगिंग पहने से आपके लुक को एक कूल और कैजुअल टच मिलता है. यह लुक घर पर रहते हुए भी आपको स्मार्ट दिखने का मौका देता है, साथ ही यह ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट है. आप इसे आराम से घर के कामों के दौरान या दोस्तों के साथ कैजुअल गेट-टुगेदर में पहन सकती हैं.
Other
January 18, 2025, 19:01 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18