Source :- LIVE HINDUSTAN

कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो आपको लगभग हर घर में ही देखने को मिल जाते हैं। इन्हीं में से एक है मनी प्लांट का पौधा। ये उन चुनिंदा पौधों में से एक है जिसे महज घर की सजावट के लिए ही नहीं लगाया जाता। बल्कि ऐसा माना जाता है कि ये एक लकी पौधा है, जिसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। यहां तक कि अगर घर में रखे मनी प्लांट के पत्ते सूखने लगते हैं तो इसे बुरा संकेत माना जाता है। खैर ये तो रहे इस पौधे के धार्मिक महत्व, लेकिन क्या इसे घर में लगाने के कुछ और भी फायदे हैं? तो बता दें बिल्कुल हैं, आज हम आपको इन्हीं फायदों के बारे में बताने वाले हैं।

हवा को करे नेचुरली प्यूरीफाई

मनी प्लांट को अपने घर या ऑफिस में लगाने के कई फायदों में से एक यह भी है कि इसे लगाने से आसपास की हवा प्राकृतिक रूप से शुद्ध होती है। मनी प्लांट उन इंडोर प्लांट्स में से एक है जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती और ये आसपास के वातावरण से दूषित पदार्थों को निकालने का काम करते हैं। इसके अलावा मनी प्लांट का पौधा रात में भी ऑक्सीजन देता है जिससे हवा में ऑक्सीजन की मात्रा अच्छी-खासी बनी रहती है।

स्ट्रेस और एंग्जाइटी को करे कम

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव यानी स्ट्रेस और एंग्जाइटी काफी कॉमन समस्या हो गए हैं। इससे रिलीफ पाने के लिए आप कई तरीकों के अलावा घर को नेचुरल पौधों से डेकोरेट कर सकते हैं। कई अध्ययनों में पाया गया है कि घर में रखे पौधों को देखने और उनसे इंटरेक्ट करने पर स्ट्रेस का लेवल कुछ हद तक कम होता है। खासतौर से मनी प्लांट के पौधे को लगातार पांच मिनट तक देखने भर से ही कई लोगों में स्ट्रेस और एंग्जाइटी के लेवल में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

एंटी रेडिएटर की तरह करता है काम

हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट एंटी रेडिएटर की तरह काम करता है। आज हम आसपास खतरनाक रेडिएशन यानी तरंगों से घिरे हुए हैं। वाई-फाई, कंप्यूटर, टीवी या मोबाइल फोन; सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खतरनाक रेडिएशन निकलती ही है। ऐसे में यदि आप अपने घर में खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आसपास मनी प्लांट को लगाते हैं, तो ये उससे निकलने वाली तरंगों को अपने अंदर सोखने का काम करता है।

परिवार की सेहत का रखे ध्यान

अपने परिवार की ओवरऑल सेहत का ध्यान रखने के लिए आप अपने घर में मनी प्लांट के पौधे को भी जगह दे सकते हैं। फेंग शुई के अनुसार अगर घर में वाई-फाई राउटर के नजदीक मनी प्लांट रखा जाए तो ये बच्चों को बीमार पड़ाने से बचा सकता है, साथ ही बड़ों में स्ट्रेस और सिर दर्द की समस्या को भी ठीक कर सकता है। ये दिमाग को शांत करने का काम करता है, जिसकी वजह से रात में शांति भरी नींद आती है। चूंकि मनी प्लांट हवा को नेचुरली प्यूरीफाई करने का काम करता है इसलिए घरवालों की ओवरऑल हेल्थ पर इसका काफी पॉजिटिव असर देखने को मिलता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN