Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 04, 2025, 19:49 IST

स्नेक प्लांट घर की हवा को साफ करने और स्टाइलिश लुक देने वाला पौधा है. NASA के अनुसार, यह हानिकारक तत्वों को हटाता है और 24×7 ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे कम देखभाल की जरूरत होती है.

स्नेक प्लांट की देखभाल करना बहुत ही आसान है.

हाइलाइट्स

  • स्नेक प्लांट घर की हवा को साफ करता है.
  • यह पौधा 24×7 ऑक्सीजन छोड़ता है.
  • कम देखभाल की जरूरत होती है.

क्या आप जानते हैं कि आपके घर में भी हवा उतनी ही प्रदूषित हो सकती है जितनी बाहर की? ऐसे में एक ऐसा पौधा जो न सिर्फ आपकी घर की हवा को साफ करे बल्कि दिखने में भी सुंदर हो तो उसका नाम है स्नेक प्लांट (Snake Plant). इसे ‘मदर-इन-लॉज टंग’ के नाम से भी जाना जाता है और यह अपनी लंबी, खड़ी और मोटी पत्तियों के लिए पहचाना जाता है.

यह पौधा दिखने में जितना स्टाइलिश लगता है, उतना ही आपकी सेहत के लिए फायदेमंद भी है. NASA की एक स्टडी के अनुसार, स्नेक प्लांट हवा से हानिकारक तत्वों जैसे फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन, ट्राईक्लोरोएथिलीन और टोल्यून को हटाने में सक्षम है ये वो जहरीले रसायन हैं जो अक्सर फर्नीचर, पेंट, परफ्यूम और डिटर्जेंट से निकलते हैं.

आइए जानें स्नेक प्लांट के 7 बड़े फायदे
– यह पौधा 24×7 ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को फिल्टर करता है.
– इसे ज्यादा पानी, धूप या देखभाल की जरूरत नहीं होती. व्यस्त लोगों के लिए यह परफेक्ट है.
– यह नाइट टाइम में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे अच्छी नींद आती है. इसलिए इसे बेडरूम में जरूर रखें.
– इसका मॉर्डन लुक घर को स्टाइलिश लुक देता है, खासतौर पर लिविंग रूम और ऑफिस स्पेस में.
– वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, स्नेक प्लांट घर में पॉजिटिव वाइब्स लाता है.
– यह मच्छर और अन्य कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है.
– यह वायु में मौजूद धूल और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को कम करता है.

स्नेक प्लांट की केयरिंग टिप्स
स्नेक प्लांट की देखभाल करना बहुत ही आसान है, इसलिए यह पौधा उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिन्हें गार्डनिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. आप इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी दें, और वो भी तभी जब मिट्टी सूखी लगने लगे। बहुत ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए ध्यान रखें कि गमले में पानी निकासी अच्छी हो. यह पौधा तेज धूप में भी रह सकता है और कम रोशनी में भी अच्छा चलता है. आप इसे घर के अंदर खिड़की के पास या किसी कोने में रख सकते हैं जहां थोड़ी रोशनी आती हो.

homelifestyle

घर में क्यों लगाएं ये लंबा सा दिखने वाला पौधा, जहरीली हवा को करेगा साफ

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18