Source :- LIVE HINDUSTAN

टेक कंपनी Unix ने भारतीय मार्केट में नया पार्टी स्पीकर Drake Tower नाम से पेश कर दिया है। इस स्पीकर को कराओके के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके साथ माइक्रोफोन भी मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
घर में बन जाएगा पार्टी का माहौल, धांसू स्पीकर लाया देसी टेक ब्रैंड

स्वदेशी टेक ब्रांड UNIX ने अपने लेटेस्ट ऑडियो इनोवेशन Drake Tower Speaker को लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी, बोल्ड डिजाइन और किफायती कीमत के साथ यह स्पीकर म्यूजिक लवर्स के लिए होम एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस बदलने का वादा करता है। यह नया प्रोडक्ट अब UNIX की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर के मुख्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Drake Tower Speaker के साथ कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा किया है, साथ ही इसका डिजाइन भी सबसे हटकर है। 60W RMS आउटपुट और 5.25-इंच सबवूफर वाले इस स्पीकर से किसी भी स्पेस में लाउड, क्लियर और डीप साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। चाहे कोई पार्टी हो, मूवी नाइट हो या सुकून से म्यूजिक सुनना हो, यह स्पीकर हर मौके पर एक डायनामिक लिसनिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप Smart TV डील्स, सबकी कीमत 30 हजार रुपये से कम

मिलती हैं खास LED लाइट्स

बेहद स्लीक डिजाइन में आने वाला यह फ्लोर-स्टैंडिंग स्पीकर रंग-बिरंगे डायनामिक LED लाइट्स के साथ आता है, जो हर माहौल में जान डाल देता है। इसकी True Wireless Stereo (TWS) टेक्नोलॉजी को दो Drake स्पीकर को वायरलेस ढंग से पेयर करने की सुविधा देती है, जिससे बड़ी जगहों या मौकों के लिए एक पावरफुल स्टीरियो साउंडस्टेज तैयार किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्पीकर में Bluetooth 5.0, USB, AUX और माइक्रोफोन सॉकेट जैसे ऑप्शंस मौजूद हैं, जिससे इसे अलग-अलग डिवाइसेज से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ दिया गया वायरलेस माइक्रोफोन इसे कराओके के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। यूजर्स के लिए बिल्ट-इन बास और ट्रेबल कंट्रोल की फंक्शनैलिटी भी दी गई है, जिससे वे अपनी पसंद के हिसाब से साउंड ट्यून कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक? ये है पता लगाने की ट्रिक

इतनी है नए स्पीकर की कीमत

UNIX ने नए ‘मेड इन इंडिया’ स्पीकर की कीमत 6000 रुपये रखी है। दावा है कि इस कीमत में स्पीकर जबरदस्त म्यूजिक सुनाते हुए बढ़िया वैल्यू ऑफर कर रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN