Source :- LIVE HINDUSTAN
हर तस्वीर से जुड़ी होती है एक खास एनर्जी
अपने घर की दीवारों को सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स से सजाना सभी को पसंद होता है। घर की सादी दीवारों पर जैसी ही रंगीन कलाकारी लग जाती है, पूरे घर का लुक ही एकदम बदल जाता है। लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि हर पेंटिंग पर बना चित्र, कोई ना कोई संदेश देता है। आपने खुद भी महसूस किया होगा कि एक पेंटिंग से एक खास किस्म की एनर्जी जुड़ी होती है। जहां कुछ पेंटिंग्स को देखने पर काफी सूदिंग और रिलैक्सिंग महसूस होता है, वहीं किसी पेंटिंग को देखकर थोड़ी नेगेटिव सी वाइब आती है। वास्तु में भी ठीक इसी बात का जिक्र किया गया है। तो चलिए आज जानते हैं कि किस तरह की तस्वीरें घर में लगाना अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि वास्तु के हिसाब से ये पेंटिंग्स घर में नेगेटिविटी अट्रैक्ट करने का काम करती हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN