Source :- LIVE HINDUSTAN

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.68 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 60.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

आदित्य बिड़ला समूह की सीमेंट कंपनी- इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.68 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 60.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कैसी है कंपनी की आय

इंडिया सीमेंट्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 3.11 प्रतिशत घटकर 1,197.30 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,235.74 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का कुल खर्च मामूली गिरावट के साथ 1,313.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कुल आय 2.52 प्रतिशत घटकर 1,255.66 करोड़ रुपये रही।

पिछले वित्त वर्ष के लिए इंडिया सीमेंट्स का नेट लॉस कम होकर 143.88 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 227.34 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 13.81 प्रतिशत घटकर 4,357.41 करोड़ रुपये रही।

शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को इंडिया सीमेंट्स के शेयर की बात करें तो 287.95 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 1.08% टूटकर बंद हुआ। अब सोमवार को शेयर के परफॉर्मेंस पर नजर रहेगी। शेयर के 52 हफ्ते का लो 172.55 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 385.50 रुपये है। इंडिया सीमेंट्स ने बताया कि शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में 3 सहायक कंपनियों- आईसीएल फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीएल सिक्योरिटीज, आईसीएल इंटरनेशनल और इंडिया सीमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर्स को इंडिया सीमेंट्स और उनके संबंधित शेयरधारकों के साथ विलय करने की मसौदा योजना को मंजूरी दे दी गई।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 81.49 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो 18.51 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के पास 25,25,29,160 शेयर या 81.49 फीसदी हिस्सेदारी है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN