Source :- LIVE HINDUSTAN

RattanIndia Power Q3 Results: रतनइंडिया पावर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 8% तक चढ़कर 13.55 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, रतनइंडिया पावर ने आज 22 जनवरी को चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को दिसंबर 2024 समाप्त तिमाही ₹4.33 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹587 करोड़ का घाटा हुआ था।

कंपनी ने क्या कहा?

स्टॉक एक्सचेंज अधिसूचना के अनुसार, दिसंबर में समाप्त तीन महीनों के लिए राजस्व में साल-दर-साल 9.1% की कमी आई, जो पिछले साल की समान तिमाही के 806 करोड़ रुपये की तुलना में 733 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। परिचालन आय, या ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई, साल-दर-साल 47.4% गिरकर 90.3 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 172 करोड़ रुपये का एबिड्टा दर्ज किया था। पिछले वर्ष की समान अवधि में एबिटा मार्जिन 900 आधार अंक घटकर 21.3% से 12.3% हो गया। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि लगातार सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें:एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, लिस्टिंग के बाद लगातार दे रहा था मुनाफा
ये भी पढ़ें:अंबानी के रिलायंस की बड़ी शॉपिंग, अब इस कंपनी की अधिग्रहण की तैयारी

क्या है डिटेल

रतनइंडिया पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 5% और सालभर में 30% चढ़ गए हैं। पांच साल में कंपनी के शेयर 560% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 1.95 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। महीनेभर में कंपनी के शेयर 6% और छह महीने में 17% तक गिरा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 21.13 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 7.90 रुपये है।

कंपनी का कारोबार

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट पावर प्रोडक्शन कंपनी में से एक है, जिसकी महाराष्ट्र, भारत में अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में 2,700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापित क्षमता है। इसका मार्केट कैप 6,863 करोड़ रुपये है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN