Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 18:56 IST

Face Care Tips : आप चाहती हैं कि आपका चेहरा हमेशा ताजा और चमकदार दिखे, तो स्किन की देखभाल करते वक्त इन गलतियों से जरूर बचें. सही तरीका अपनाने से न केवल आपकी स्किन हेल्दी रहेगी, बल्कि समय से पहले उम्र के लक्षण भ…और पढ़ें

आज ही छोड़े ये 4 आदतें

हाइलाइट्स

  • मेकअप रिमूवर का ज्यादा इस्तेमाल न करें.
  • स्किन टाइप के अनुसार फेस मास्क चुनें.
  • दिन में दो-तीन बार ही चेहरा धोएं.

Face Care Tips : चेहरे पर निखार और चमक हर महिला की चाह होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप स्किन की देखभाल के नाम पर ऐसी चीजें तो नहीं कर रहीं जो आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान दे रही हों? अक्सर हम कुछ आदतों को सही मानकर अपनाते हैं, लेकिन वही आदतें हमारे चेहरे की चमक को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं. अगर आप भी स्किन की केयर के दौरान इन गलतियों को दोहरा रही हैं, तो समय रहते सतर्क हो जाना बेहतर होगा.

1. मेकअप रिमूवर का ज्यादा इस्तेमाल
मेकअप लगाने के बाद उसे साफ करना जरूरी होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप दिन में कई बार मेकअप रिमूवर से चेहरा रगड़ें. कुछ महिलाएं दिन में बार-बार मेकअप करती हैं और हर बार उसे हटाने के लिए कैमिकल वाले रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं. इससे चेहरे की नमी खत्म हो जाती है और स्किन बेजान दिखने लगती है. इसलिए जितना जरूरी हो, उतना ही रिमूवर इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि वह सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली हो.

यह भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों में जेब न हो खाली, इन ठंडी जगहों पर करें कम पैसों में सैर, प्लान करें बजट फ्रेंडली ट्रिप

2. बिना जाने स्किन टाइप फेस मास्क लगाना
फेस मास्क स्किन को फ्रेश लुक देता है, लेकिन इसका सही चुनाव बहुत जरूरी है. कई बार महिलाएं ट्रेंड देखकर या किसी का सुझाव सुनकर फेस मास्क लगा लेती हैं, जो उनकी स्किन टाइप के अनुकूल नहीं होता. इससे एलर्जी, जलन या दाने हो सकते हैं. फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा यह जांचें कि वह आपकी स्किन टाइप के लिए सही है या नहीं. अगर संभव हो तो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें.

3. जरूरत से चेहरा धोना
गर्मी, धूल या ऑयली स्किन की वजह से कुछ महिलाएं दिन में कई बार चेहरा धो लेती हैं. उन्हें लगता है कि इससे चेहरा साफ और फ्रेश रहेगा, लेकिन बार-बार चेहरा धोने से स्किन की नेचुरल नमी खत्म हो जाती है. इसका असर धीरे-धीरे चेहरे की चमक पर पड़ता है. दिन में दो या तीन बार ही चेहरा धोना पर्याप्त होता है वो भी किसी माइल्ड फेसवॉश के साथ.

यह भी पढ़ें – अल्मोड़ा के पास छिपे हैं ये जादुई झरने, जहां मिलती है ठंडी फुहारों और सुकून भरे नज़ारों की

4. स्किन को ज्यादा रगड़ना
चेहरे को तौलिए से तेज़ी से रगड़कर पोंछना या स्क्रब करते समय बहुत प्रेशर डालना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे त्वचा पर लालपन, जलन और सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. चेहरा पोंछते समय हल्के हाथों का इस्तेमाल करें और स्क्रब भी हफ्ते में एक या दो बार ही करें.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

चमकती त्वचा चाहिए? स्किन केयर की ये 4 गलत आदतें अभी छोड़ें वरना पछताना पड़ेगा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18