Source :- Khabar Indiatv
चीन के हथियारों के भरोसे पाकिस्तान।
भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की तैयारी कर रहा है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों ही सैन्य बल एक्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं। भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान में भी दहशत है। पाकिस्तान ने भारत बॉर्डर पर JF-17 की तैनाती की है जिसका इंडिया टीवी के पास सबूत भी है। पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर JF-17 की तैनाती की गई है। साथ ही कराची के मौरीपुर एयरबेस पर भी JF-17 की तैनाती की गई है । पहले यहां पर पाकिस्तान ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 की तैनाती की थी। लेकिन अब पाकिस्तान ने उसे ग्वादर के पास पसनी एयरबेस पर शिफ्ट कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान को डर है कि भारत का एस-400 डिफेंस सिस्टम उसके फाइटर जेट F-16 को तबाह कर सकता है। इसके बाद पाकिस्तान ने F-16 को छिपा दिया और उसकी जगह चीन से खरीदा फाइटर जेट JF-17 को तैनात किया है।
कहां है सरगोधा एयरबेस?
सरगोधा पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस है। सरगोधा एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चेनाब नदी के पास किराना हिल्स पर है। पाकिस्तान ने पहले यहां अपना सबसे बेहतरीन फाइटर जेट F-16 को छिपा कर रखा था। लेकिन अब उसकी जगह चीन का बना JF-17 को डिप्लॉय किया है। इंडिया टीवी पर आप एक्सक्लूसिव तस्वीरें देख रहे हैं। ये सैटेलाइट तस्वीर पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस की है, जहां पर चाइनीज फाइजर जेट JF-17 को तैनात किया गया है। यानि भारत के पास पाकिस्तान के फाइटर जेट की एक्सलूसिव तस्वीर है। भारत जब चाहेगा तब पाकिस्तान के इन फाइटर जेट को सेकंड में स्वाहा कर सकता है।
पाकिस्तान ने तैनात किया JF-17
कराची में JF-17 तैनात
सिर्फ पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस की ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची एयरबेस पर किस-किस फाइटर जेट की तैनाती है। भारत के पास इसका भी एक-एक सैटेलाइट इमेज है। पाकिस्तान ने कराची के मौरीपुर एयरबेस पर फाइटर जेट JF-17 को तैनात किया है । इंडिया टीवी के पास इसकी एक्सलुसिव तस्वीरें हैं.. देखिए कराची एयरबेस पर पाकिस्तान ने कैसे अपने लड़ाकू विमानों को छिपाकर रखा है। तस्वीरों में साफ साफ दिख रहा है कि कराची के मौरीपुर एयरबेस के हैंगर पर फाइटर जेट तैनात हैं। कराची एयरबेस। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है। पाकिस्तान ने पहले यहां भी अमेरिका के F-16 को तैनात किया था। लेकिन अब उसकी जगह पाकिस्तान ने चीन के JF-17 को तैनात किया है।
चाइनीज हथियार के भरोसे पाकिस्तान
अगर इस बार जंग होती है तो पाकिस्तान चाइनीज हथियार के भरोसे मैदान में उतरेगा। भारत के खिलाफ पाकिस्तान एयरफोर्स में जो हथियार हैं, उसमें ज्यादातर मेड इन चाइना है। पाकिस्तान ने भारत के राफेल का जवाब देने के लिए चीन से JF-17 थंडर नाम का फाइटर जेट खरीदा है। इसके अलावा चीन ने पाकिस्तान को F-7PG स्काईबोल्ट फाइटर जेट दिया है। जो रुस के MiG-21 का चाइनीज वर्जन जिसका पाकिस्तान इस्तेमाल करता रहा है। इसके अलावा चीन ने K-8 काराकोरम नाम का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट भी पाकिस्तान को दिया है। विंग लूंग II UAV नाम का हथियाबंद ड्रोन भी पाकिस्तान को दिया है । चीन का CH-4 UAV यानि मानव रहित विमान भी पाकिस्तान के पास है। SD-10 (PL-12) जो हवा से हवा में मार करने वाला मिसाइल है और इसका इस्तेमाल JF-17 में होता है. पाकिस्तान के पास चीन का दिया हुआ PL-5, PL-8, PL-9C जैसे कम दूरी का हवा से हवा में मार करने वाला मिसाइल भी है। चीन ने पाकिस्तान को CM-400AKG मिसाइल भी दिया है जो हवा से मार करने वाला एंटी शिप मिसाइल है। इसके अलावा चीन ने पाकिस्तान को C-802AK क्रूज मिसाइल भी दिया है जो हवा से हवा में मार करने वाला क्रूज मिसाइल है।
पाकिस्तानी वायुसेना के हथियार।
पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास चाइनीज हथियार
- JF-17 थंडर → फाइटर जेट
- F-7PG स्काईबोल्ट → MiG-21 का चाइनीज वर्जन
- K-8 काराकोरम → ट्रेनर एयरक्राफ्ट
- विंग लूंग II UAV → हथियाबंद ड्रोन
- CH-4 UAV → मानव रहित विमान
- SD-10 (PL-12) → हवा से हवा में मार करने वाला मिसाइल,JF-17 में इस्तेमाल
- PL-5, PL-8, PL-9C → कम दूरी का हवा से हवा में मार करने वाला मिसाइल
- CM-400AKG → हवा से मार करने वाला एंटी शिप मिसाइल
- C-802AK → हवा से मार करने वाला क्रूज मिसाइल
पाकिस्तानी वायुसेना के चीनी हथियार।
पाकिस्तानी आर्मी के पास चाइनीज हथियार
- VT-4 मुख्य युद्धक टैंक – तीसरी पीढ़ी का चीनी टैंक
- टाइप 59, टाइप 69, टाइप 85-IIAP टैंक – पहले के चीनी टैंक मॉडल
- SH-15 हॉवित्जर – 155mm ट्रक-माउंटेड आर्टिलरी सिस्टम
- A-100 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम
- LY-80 (HQ-16) – मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली
- HJ-8 और HJ-10 ATGM – एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल
- टाइप 85 APC – बख्तरबंद कार्मिक वाहक
- FN-6 MANPADS – मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम
- KJ-2000 रडार सिस्टम (सपोर्ट/ग्राउंड) – सीमित तैनाती की सूचना दी गई
- नोरिन्को रडार और ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम
पाकिस्तानी नौसेना के पास चाइनीज हथियार
- F-22P जुल्फिकार-क्लास फ्रिगेट – चीनी टाइप 053H3 पर आधारित
- टाइप 054A/P फ्रिगेट – आधुनिक गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट (हाल ही में शामिल)
- हैंगर-क्लास पनडुब्बियाँ (टाइप 039A/041 युआन-क्लास) – निर्माणाधीन/वितरण के तहत AIP पनडुब्बियाँ
- C-802 एंटी-शिप मिसाइल – जहाजों और विमानों पर तैनात
- LY-60N नेवल SAM – नौसेना वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली
- हार्बिन Z-9EC हेलीकॉप्टर – जहाज़ पर लगे एंटी-सबमरीन हेलीकॉप्टर
- YJ-62 एंटी-शिप मिसाइल – संभवतः टाइप 054A/P फ्रिगेट पर
- CM-302 मिसाइल – सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल (संभावित रूप से तैनात या खरीद में)
- SR2410C रडार सिस्टम – आधुनिक चीनी फ्रिगेट में इस्तेमाल किया जाता है
- कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम – चीनी प्लेटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेटेड
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने भारत पर की फायरिंग, LoC पर भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
‘देश की जनता जैसा चाहती है, वैसा होकर रहेगा’, राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को सख्त संदेश
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS