Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/21/1200x900/Saif_Ali_Khan_Controversy_1737354285062_1737427169480.jpg

सैफ अली खान पर हमला करने वाला कथित हमलावर चाकू घोंपने के बाद दो घंटे तक बांद्रा स्थित बिल्डिंग फकीर सतगुरु शरण के बगीचे में ही छिपा रहा। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में आरोपी ने जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए यह दावा किया कि वह कोलकाता का निवासी है। हालांकि, वह ये बात साबित नहीं कर पाया। ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाई और तब जाकर उसने अपना असली नाम बताया।

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, “अपराध (16 जनवरी को) करने के बाद, हमलावर उसी बिल्डिंग में लगभग दो घंटे तक छिपा रहा जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान अपने परिवार के साथ रहते हैं क्योंकि उसे पकड़े जाने का डर था।”

दूसरे अधिकारी ने कहा, “जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था तब उसने अपना नाम विजय दास बताया था और कहा था कि वह कोलकाता का रहने वाला है। हालांकि, उसके पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं थे जिससे वह ये बात साबित कर पाए। फिर पूछताछ के दौरान उसने अपना असली नाम बताया और ये भी बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है।

अधिकारी ने आगे कहा, “उसने अपने भाई को फोन किया और उससे अपना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट मंगवाया। जब उसके भाई ने उसके फोन पर उसका स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भेजा तब इस बात की पुष्टि हुई कि उसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है। वह 30 साल का है और बांग्लादेश का रहने वाला है।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN