Source :- LIVE HINDUSTAN
कराची में गवर्नर हाउस बना सर्कस का मंच बना है और गवर्नर तेस्सोरी मदारी बने हुए हैं। उन्होंने चाय की चुस्की लेते हुए गत्ते से बना राफेल जलाया।

13 मई को कराची के गवर्नर हाउस में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। सिंध के गवर्नर कमरान तेस्सोरी ने एक गत्ते से बने भारतीय राफेल लड़ाकू विमान के मॉडल को जलाया और चाय पीते हुए पाकिस्तान की भारत पर जीत का ऐलान कर डाला। यह सब एक तथाकथित ‘थैंक्सगिविंग डे’ के तहत हुआ, जिसमें आतिशबाजी, देशभक्ति गाने और मिठाई बांटने का भी आयोजन था।
तेस्सोरी ने यह ड्रामा पाकिस्तान की फौज को सलामी देने के नाम पर किया, लेकिन हकीकत में ये एक हास्यास्पद नाटक से ज्यादा कुछ नहीं निकला। चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने 2019 में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के मशहूर बयान ‘चाय बहुत बढ़िया है’ का मजाक उड़ाया। लेकिन सच तो यह है कि वही बयान आज भी भारतीयों के दिल में गर्व से भरा हुआ है।
इससे भी आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में दावा कर दिया कि पाकिस्तानी एयर डिफेंस ने 80 भारतीय विमानों के हमले को नाकाम कर दिया और 5 विमान गिरा दिए, जिनमें 3 राफेल भी थे। लेकिन ना कोई वीडियो, ना सैटेलाइट इमेज, ना मलबा सामने आया। यनी पाक पीएम की बातें सिर्फ हवा में उछाले गए दावे से ज्यादा कुछ नहीं हैं। भारतीय सेना ने इन दावों को तुरंत खारिज कर दिया और पुख्ता सबूतों के साथ पाकिस्तान की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया।
तेस्सोरी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि क्या अब पाकिस्तान की ताकत का पैमाना गत्ते जलाकर मापा जाएगा? हकीकत ये है कि पाकिस्तान अब प्रोपेगेंडा और गत्ते जलाकर ही अपनी सेना की शान बढ़ाने में लगा है, जबकि भारत अपनी तकनीक, ताकत और शौर्य से जवाब दे रहा है। दुनिया देख रही है कि असली ताकत किसके पास है, और किसके पास बस चाय की प्याली और झूठे जश्न हैं।
यहां देखें सिंध के गवर्नर कमरान तेस्सोरी की नौटंकी
SOURCE : LIVE HINDUSTAN