Source :- LIVE HINDUSTAN
चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने पहले ही रविवार को गुइझोउ और पड़ोसी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मालूम हो कि नावें डोंगफेंग जलाशय के पास थीं, जो पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थल रहा है।

चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में रविवार को वू नदी में 2 नावें पलट गईं। इनमें लगभग 70 लोग सवार थे। अभी भी करीब 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, रविवार शाम तक बचावकर्मियों ने 50 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया। गुइझोउ के कियानशी इलाके की यह घटना है, जहां बचावकर्मी अभी तक तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नावें उस समय पलटीं जब अचानक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से वू नदी प्रभावित हुई। मालूम हो कि यह यांग्त्जी की एक सहायक नदी है, जो चीन की दो सबसे लंबी नदियों में से एक है।
स्टेट मीडिया की ओर से इस घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें एक व्यक्ति को नाव पर पड़े दूसरे व्यक्ति पर सीपीआर करते हुए देखा गया। पलटी हुई एक नाव को भी देखा जा सकता है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानी गहरा था, लेकिन कुछ लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, तूफान अचानक आया और नदी की सतह पर घनी धुंध छा गई। इससे स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गई। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर किया क्या जाए। जैसे-तैसे तैरकर कुछ लोग नदी से बाहर निकल पाए।
जलयान से टकरा गई थी नौका
अमेरिका के फ्लोरिडा में बीते दिनों मेमोरियल कॉजवे ब्रिज के पास एक नौका के जलयान से टकरा गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्लियरवाटर पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायल फेरी पर सवार थे। पुलिस ने मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। फेरी को मेमोरियल कॉजवे ब्रिज के ठीक दक्षिण में रेत पर लाकर रोका गया और घायलों व यात्रियों को बाहर निकाला गया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN