Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से शनिवार को फ़ोन पर बात की.
दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी पर चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.
जारी बयान में लिखा गया, “10 मई 2025 को, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय विदेश मामलों के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की.”
“डोभाल ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय जवानों को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे भारत को सख़्त आतंकवाद विरोधी कदम उठाने की ज़रूरत पड़ी. युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है. भारत और पाकिस्तान सीज़फ़ायर के लिए प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को जल्द बहाल करने की दिशा में प्रयासरत हैं.”
वांग यी ने चीन की ओर से पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है.
उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में हालात काफी मुश्किल हैं और एशिया में शांति बनाए रखना बहुत ज़रूरी है.
वांग यी ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें बदला नहीं जा सकता और दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं, चीन भारत के इस रुख की सराहना करता है कि वह युद्ध नहीं चाहता.
इस बयान के मुताबिक, चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर बातचीत के ज़रिए स्थायी शांति और सीजफ़ायर की ओर बढ़ें, क्योंकि यही दोनों देशों और दुनिया के हित में है.
SOURCE : BBC NEWS