Source :- NEWS18

नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है और भारत उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारतीय सेना पर देश के हर नागरिक को गर्व है. ऑस्ट्रिया में रह रहीं एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सश्त्र बलों की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना समर्थन भी जाहिर किया और राष्ट्र की रक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. लेकिन कुछ लोगों को सेलिना जेटली का ये करना पसंद नहीं आया और उन्होंने धमकी देना शुरु कर दिया. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर धमकियों के बारे में बात की. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘जो लोग मुझे अनफॉलो कर रहे हैं या मुझे धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं अपने देश के लिए बोल रही हूं- वे इसे ध्यान से पढ़ें. मैं अपने देश के साथ खड़े होने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगी.’ फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

सेलिना ने आगे लिखा- ‘जब आतंक के नाम पर निर्दोष लोगों की जान ली जाएगी तो मैं कभी चुप नहीं रहूंगी. मैं हर उस मासूम की जान जाने पर शोक व्यक्त करती हूं. लेकिन, मैं उन लोगों के साथ कभी खड़ी नहीं होऊंगी जो हिंसा को उचित ठहराते हैं या उसका महिमामंडन करते हैं.’ फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

‘अगर भारत के प्रति मेरा प्यार आपको ठेस पहुंचाता है, अगर आतंकवाद के खिलाफ मेरी आवाज आपको डराती है, तो गर्व से मुझे अनफॉलो कर दें’. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

‘आपको कभी भी मेरे साथ इस रास्ते पर नहीं चलना था. मैं शांति के लिए बोलती हूं. मैं सच्चाई के लिए खड़ी हूं और मैं हमेशा अपने सैनिकों के साथ खड़ी हूं. वे आपका नाम या धर्म पूछे बिना ही आपकी रक्षा करते हैं.’ फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

आपको बता दें कि सेलिना जेटली कर्नल की बेटी हैं. उन्होंने अपनी पिछली पोस्ट में अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली का जिक्र किया था. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Celina Jaitly, Celina Jaitly patriotism, Celina Jaitly trolls, Indian army support, Celina Jaitly operation sindoor post, Celina Jaitly father, Celina Jaitly movies, Celina Jaitly news, Operation Sindoor, opposition to pro-Pakistan sentiments, सेलिना जेटली देशभक्ति, भारतीय सेना का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर

उन्होंने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली का जिक्र करते हुए सेना के शौर्य को सलाम किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्होंने कहा कि देश के बहादूर जाबांज हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर खड़े रहते हैं. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

SOURCE : NEWS18