Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
खलील अहमद और मोहम्मद शमी

चेन्नई में जब चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने हुईं तो ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो इससे पहले कभी इस मैदान पर हुआ ही नहीं था। इस रिकॉर्ड को बनाने में जहां पहले हैदराबाद के मोहम्मद शमी ने कमाल किया, इसके बाद चेन्नई के लिए खलील अहमद ने करीब करीब वैसा ही काम कर दिखाया। हालांकि अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो अब तक ये कमाल दस बार हो चुका है। 

मोहम्मद शमी ने पहली ही बॉल पर लिया विकेट

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। मैच की पहली बॉल लेकर आए मोहम्मद शमी। उन्होंने पहली ही बॉल पर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेख रशीद को चलता कर दिया। शेख गोल्डन डक का शिकार बने। मोहम्मद शमी ने पारी की पहली ही बॉल पर अब तक चार बार विकेट लिए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पहली बॉल पर विकेट गिरने के बाद भी चेन्नई ने हालांकि 154 रन बना लिए थे, लेकिन टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई। जब टीम आउट हुई तो एक बॉल शेष थी। 

खलील अहमद ने दूसरी पारी की दूसरी बॉल पर लिया विकेट

इसके बाद हैदराबाद की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी। क्रीज पर आए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा। वहीं गेंदबाजी की कमान संभाली खलील अहमद ने। इस पारी की पहली बॉल पर तो विकेट नहीं गिरा, लेकिन दूसरी बॉल पर अभिषेक शर्मा को खलील अहमद ने आयुष के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। वे दो ही बॉल खेल पाए थे। लेकिन टीम के स्कोर में कोई भी रन नहीं जुड़ा था। चेन्नई में ऐसा पहली बार हुआ था, जबकि दोनों टीमों का पहला विकेट उस वक्त गिरा ​गिरा, जब टीम के खाते में कोई रन नहीं था। वहीं बात अगर आईपीएल इतिहास की करें तो अब तक दस बार ऐसा काम हो चुका है।

चेन्नई और हैदराबाद की टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे

चेन्नई और हैदराबाद का ये मुकाबला इसलिए अहम है, क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका में नीचे के पायदान पर है। वैसे तो इन दोनों का अब टॉप 4 में जाने का सपना करीब करीब टूट चुका है, लेकिन फिर भी कुछ अगर समीकरण बनें तो उसके लिए ये जीत जरूरी है। लेकिन जो टीम ये मैच हारेगी, उसके लिए कहानी यहीं पर समाप्त हो जाएगी। दोनों टीमें भी अब ये मान चुकी हैं, इसलिए वे अगले सीजन के लिए कुछ नए और युवा खिलाड़ियों की तलाश कर रही हैं।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV