Source :- KHABAR INDIATV
Rohit Sharma Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अभी करीब एक महीने का वक्त बाकी है। पाकिस्तान में तेजी से तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस बीच तमाम सारे सवाल सिर उठा रहे थे, जिनको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया था, लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से कुछ बातों पर से पर्दा हटा दिया गया है। रोहित शर्मा को लेकर जो सवाल है कि वे पाकिस्तान जाएंगे कि नहीं, इसको लेकर जरूर बीसीसीआई ने अभी आखिरी फैसला नहीं लिया है।
टीम इंडिया दुबई में खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले
आईसीसी के हर टूर्नामेंट से पहले मेजबान देश में सभी टीमें एकजुट होती हैं और टीमों के कप्तानों का फोटो शूट होता है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर अपने मैच नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद बीच का रास्ता निकालते हुए ये तय किया गया है कि भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। यानी ये साफ है कि भारतीय किसी भी हालत में पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। लेकिन सवाल अभी भी अनुत्तरित है। क्या रोहित शर्मा पाकिस्तान में जाकर फोटो शूट कराएंगे।
रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर नहीं हुआ है फैसला
इस बीच बीसीसीआई सचिव ने देवजीत सैकिया ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और आधिकारिक फोटो शूट के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट से पहले की गतिविधियों में भाग लेंगे या नहीं, इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। सैकिया ने साफ तौर पर कहा कि कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया से बातचीत के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है। यानी ये मामला अभी अधर में है, लेकिन जल्द ही इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।
टीम इंडिया की जर्सी पर लगाया जाएगा आईसीसी का आधिकारिक लोगो
इस बीच इतना जरूर तय हो गया है कि टीम इंडिया जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में मैच खेलने के लिए उतरेगी तो टीम की जर्सी पर वही लोगो लगाया जाएगा, जो सभी टीमों के लिए बना है। यानी चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो लगेगा, जिसमें पाकिस्तान का भी नाम होगा। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि जो भी आईसीसी के नियम हैं, उसका पालन किया जाएगा। यानी इस मामले पर से दुविधा अब समाप्त हो गई है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV