Source :- KHABAR INDIATV
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हुई। टीम इंडिया की बल्लेबाजी की नाकामी के पीछे की एक बड़ी वजह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना बताया गया। इसके बाद BCCI ने टीम के खिलाड़ियों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी की जिसमें घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य बना दिया गया। इसके बाद खबर आई कि ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलते नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि तब हुई जब रणजी ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार बल्लेबाजों का नाम शामिल कर लिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है।
दरअसल, हाल ही में दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल था। इसके बाद साफ हो गया कि दोनों खिलाड़ी कई सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। कोहली के अलावा केएल राहुल भी घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
कोहली और केएल नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
विराट कोहली और केएल राहुल ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उन्हें कुछ तकलीफ है, जिसकी वजह से वे 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच नहीं खेल पाएंगे। पता चला है कि कोहली को गर्दन में दर्द था और उन्होंने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को इंजेक्शन लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसकी वजह से वे राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने अपनी एक रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा किया है।
केएल की कोहनी में चोट
दूसरी तरफ, केएल राहुल की कोहनी में चोट है, जिसके कारण वह बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के मैच से बाहर रहेंगे। हालांकि कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफी खेलने का एक और मौका है। रणजी 2024-25 के ग्रुप स्टेज का अंतिम दौर 30 जनवरी से शुरू होगा। ये मैच 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के करीब समाप्त होंगे। ऐसे में दोनों खिलाड़ी रणजी में खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चलते अभी तक कुछ भी तय नहीं हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV